Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

दिवाली में पहले इस द्वार से आती है लक्ष्मी, सबसे पहले करें इस दिशा की सफाई

दिवाली से पहले वास्तु के अनुसार घर की इन 8 दिशाओं की सफाई करना शुभ माना जाता है, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती हैं.

Image Credit: pinterest

यह दिशा पूजा-पाठ और देवी-देवताओं का स्थान मानी जाती है, यहां कबाड़ न रखें.

Image Credit: pinterest

ईशान कोण (उत्तर-पूर्व)

यह देवता कुबेर की दिशा है, इसे साफ-सुथरा रखने से धन का आगमन होता है.

Image Credit: pinterest

उत्तर दिशा

यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार मानी जाती है जिससे घर में शुभता आती है.

Image Credit: pinterest

पूर्व दिशा

यह दिशा भी सकारात्मक ऊर्जा और धन के प्रवाह के लिए जरुरी है.

Image Credit: pinterest

वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम)

मुख्य द्वार से ही मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. इसलिए, इसे सबसे पहले साफ करें.

Image Credit: pinterest

मुख्य द्वार

यह घर का सबसे पवित्र स्थान होता है, जहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Image Credit: pinterest

ब्रह्म स्थान (घर का केंद्र)

रसोईघर को साफ और व्यवस्थित रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह अन्नपूर्णा का स्थान है.

Image Credit: pinterest

रसोईघर

जालों में नकारात्मक ऊर्जा छिपी होती है इसलिए, घर के सभी हिस्सों को पूरी तरह से साफ करें.

Image Credit: pinterest

छत और कोनों की सफाई

ट्राय करे ये 9 फैशनेबल फुटवेयर स्टाइल को चार चांद लगाने के लिए
Find out More