Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | OCT 03,  2025

बॉलीवुड और ग्लैमर का दिखा जलवा इस इवेंट में

मुंबई में हुए बुल्गारी के ‘सर्पेंटी इन्फिनिटो’ एग्जिबिशन में बोलीवुड और ग्लैमर जगत की कई हस्तियों ने ध्यान खींचा:

Image Credit: instagram

उन्होंने स्टाइलिश सफेद गाउन चुना, जिसके उनके लुक में चार चांद लग गए.

Image Credit: instagram

प्रियंका चोपड़ा

तमन्ना ने काले रंग की मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Image Credit: instagram

तमन्ना भाटिया

सारा तेंदुलकर ने भी पिता के साथ पोज दिए, जो अट्रैक्टिव लग रही थी.

Image Credit: instagram

सारा तेंदुलकर

अथिया शेट्टी ने इवेंट में शानदार लुक से सभी का ध्यान खींचा.

Image Credit: instagram

अथिया शेट्टी

सामंथा की गहरे नीले रंग की बोडीकोन ड्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

Image Credit: instagram

सामंथा रुथ प्रभु

तृप्ति डिमरी, प्रियंका चोपड़ा के साथ तस्वीरें खिंचवाती दिखीं.

Image Credit: instagram

तृप्ति डिमरी

कीर्ति का काले और सफेद रंग का मोनोक्रोम आउटफिट शानदार लग रहा था.

Image Credit: instagram

कीर्ति सुरेश

मृणाल ने ब्लैक कोर्सेट गाउन में सबका ध्यान खींचा.

Image Credit: instagram

मृणाल ठाकुर

नई दुल्हन सजाएं इन लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन से अपने हाथों को
Find out More