Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 8,  2025

कहर ढा गई पर्ल लुक में ये 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस!

यहां कुछ बोलीवुड एक्ट्रेसेस के नाम दिए गए हैं जिनका लुक पर्ल ड्रेस या पर्ल-इंस्पायर्ड आउटफिट्स में बहुत ही शानदार है.

Image Credit: google

दीपिका ने अक्सर रेड कार्पेट और सेरेमनीज में अपने गाउन और दूसरे वेस्टर्न आउटफिट्स में पर्ल को शामिल किया है.

Image Credit: google

दीपिका पादुकोण

पर्ल का यूज़ करते हुए गाउन और साड़ियों में नज़र आई हैं, और एक ग्लोबल स्टार बनी.

Image Credit: google

प्रियंका चोपड़ा

पर्ल जूलरी और पर्ल वाले डिज़ाइन के साथ पर्ल से जुड़े लुक्स में देखी गई हैं.

Image Credit: google

ऐश्वर्या राय बच्चन

फिल्मों और सेरेमनी में पर्ल के साथ ट्रेडिशनल और मोडर्न आउटफिट पहने हुए नज़र आई हैं.

Image Credit: google

अनुष्का शर्मा

कियारा कुछ टाइम पहले ही पर्ल-डीटेलिंग वाले आउटफिट्स में देखी गई हैं, जो उनके मोडर्न लुक को पूरा करते हैं.

Image Credit: google

कियारा आडवाणी

अपने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स में पर्ल का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दी हैं.

Image Credit: google

जाह्नवी कपूर

पर्ल-एनरिच्ड लहंगे और साड़ियों में अपने स्टाइल स्टेटमेंट को शो किया है.

Image Credit: google

कृति सेनन

पर्ल-डेकोरेटेड गाउन और ड्रेसेस में अपना पर्ल-टच वाला लुक दिखाया है.

Image Credit: google

आलिया भट्ट

करीना ने पर्ल-एम्बेलिश्ड साड़ियों और गाउन में अपनी रोयल लुक को रिप्रेजेंट किया है.

Image Credit: google

करीना कपूर खान

Chubby गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं गीता कपूर जैसे आउटफिट, लगेंगी काफी खूबसूरत
Find out More