Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 10,  2025

बॉलीवुड की बेबो ने शुरू किया इन कपड़ों का ट्रेंड, इंसपायर हुआ पूरा देश

करीना कपूर खान यानी बेबो ने बॉलीवुड में अपने धांसू अंदाज से फैशन की कई नई मिसालें कायम की हैं।  

Image Credit: istock

फिल्मी किरदारों से लेकर रियल लाइफ स्टाइल तक, उन्होंने वे ट्रेंड सेट किए जो आज भी युवाओं के दिलों और अलमारी में राज करते हैं।

Image Credit: istock

‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ बनीं करीना ने जो रेड जम्प सूट पहन कर लुक सेट किया, वह आज भी ट्रेडमार्क माना जाता है।

Image Credit: istock

फिल्म ‘हीरोइन’ में उनका माही अरोरा वाला कूल और कॉन्फिडेंट लुक लोगों के दिलों पर छा गया था, जो फैशन के एक नए दौर का आगाज था।

Image Credit: istock

‘जब वी मेट’ की ‘गीत’ के पटियाला सलवार और ग्राफिक टी-शर्ट कॉम्बिनेशन ने इंडो-वेस्टर्न लुक की शुरुआत की।

Image Credit: istock

फैशन में ‘जीरो फिगर’ लुक की शुरुआत करीना ने डेनिम मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप्स और रग्ड बेल्ट पहनकर की, जो युवाओं में ट्रेंड बन गया।

Image Credit: istock

‘छल्लिया’ सॉन्ग की कॉर्सेट टॉप्स और मिनी स्कर्ट का ग्लैमरस कॉम्बिनेशन उनके फैशन सेंस को दर्शाता है।

Image Credit: istock

कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज और असिमेट्रिकल कट के साथ करीना ने ट्रेंड को एक नए लेवल पर पहुंचाया, खासकर ‘बोले चुड़ियां’ के लहंगे के साथ।

Image Credit: istock

ट्राई करें ऐसी साड़ियां जो हमेशा लगती हैं महंगी, पहनिए रॉयल लुक के लिए एलिगेंट साड़ियां
Find out More