Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 25,  2025

न्यू ईयर 2026 अपनों के लिए खास तोहफा इस नए साल पर

दोस्ती अनमोल होती है और इसे जताने के लिए महंगे गिफ्ट की नहीं, बल्कि दिल से चुने गए गिफ्ट की ज़रूरत होती है। गिफ्ट जो कम दाम में भी आपके प्यार, केयर और इमोशन्स को खूबसूरती से एक्सप्रेस करते हैं।

Image Credit: pinterest

फ्रेंड की फोटो, नाम या कोई फनी लाइन वाला मग डेली की चाय कोफी के साथ मेमोरेबल रहता है और कम दाम में स्पेशल गिफ्ट बनता है

Image Credit: pinterest

कस्टमाइज्ड मग

हार्ट से लिखे शब्दों वाला कार्ड दोस्त को स्पेशल फील कराता है और यह गिफ्ट हमेशा संभाल कर रखा जाता है ये आपके प्यार को साफ दिखाता है

Image Credit: pinterest

हैंडमेड कार्ड

आप दोनों की किसी प्यारी मेमोरी वाली फोटो के साथ छोटा फ्रेम कमरे की डेकोरेट भी करता है और इमोशनल टच देता है

Image Credit: pinterest

मिनी फोटो फ्रेम

अच्छी फ्रेगरेंस वाली कैंडल स्ट्रेस कम करती है और फ्रेंड के घर में हैपीनेस भरा माहौल बना देती है

Image Credit: pinterest

सेंटेड कैंडल

नाम, हार्ट या फनी कैरेक्टर वाली की चेन डेली यूज में आती है और हर बार फ्रेंड को आपकी याद दिलाती है

Image Credit: pinterest

क्यूट की चेन

सुंदर कवर वाली डायरी दोस्त को अपने ख्याल, प्लान और ड्रीम्स लिखने के लिए मोटिवेट करती है और ये गिफ्ट बहुत स्पेशल फील देने में भी बहुत अच्छा है

Image Credit: pinterest

डायरी या नोटबुक

अलग अलग फ्लेवर और शेप वाली चोकलेट्स दोस्त के चेहरे पर तुरंत स्माइल ले आती हैं चॉकलेट्स दोस्तो के बीच मिठास लाती है

Image Credit: pinterest

चोकलेट गिफ्ट बोक्स

छोटा सा हरा पौधा दोस्ती की तरह धीरे धीरे बढ़ता है और पोजिटिव एनर्जी देता है  ये दोस्त को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट है

Image Credit: pinterest

प्लांट या सक्यूलेंट

सिंपल और ट्रेंडी ज्वेलरी हर आउटफिट के साथ मैच हो जाती है और लो बजट में स्टाइलिश गिफ्ट बनती है और गर्ल्स को ये गिफ्ट पसन्द भी बहुत होते है

Image Credit: pinterest

ईयररिंग्स या ब्रैसलेट

जार में लिखी गई स्वीट मेमोरी ,जोक्स और मैसेज दोस्त के बुरे दिन में भी उसे खुश कर देते हैं इसलिए आप एक मेमोरी जार रेडी कर दोस्त को दे सकते है

Image Credit: pinterest

मेमोरी जार

सिर्फ एक पौधा लगा के घर में ला सकते है खुशहाली और संपत्ति
Find out More