Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 19,  2025

ऊनी कपड़े से होती है खुजली? अपनाएं ये 5 तरीके

यदि आपको लगता है कि आपको ऊन से एलर्जी है, तो यहां कुछ बातें दी गई हैं जो आपको जाननी चाहिए, यह आपकी मदद कर सकती है

Image Credit: pinterest

ऊन के रेशों से एलर्जी बहुत रेयर है, लोग ऊन के कांटेक्ट वाली खुजली को एलर्जी मान लेते हैं, असल में स्किन सेंसेटिविटी होती है

Image Credit: pinterest

सही एलर्जी रेयर है

कुछ लोगों को ऊन में पाए जाने वाले नेचुरल तेल, जिसे लैनोलिन कहा जाता है, से एलर्जी हो सकती है

Image Credit: pinterest

लैनोलिन हो सकता है कारण

मोटे ऊनी रेशे सेंसिटिव स्किन वाले लोगों में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे खुजली होती है, बहुत बारीक़ ऊन पहने

Image Credit: pinterest

टेक्सचर का इफ़ेक्ट

ऊन को बनाने और रंगने के लिए यूज किए जाने वाले केमिकल और एडिटिव्स भी एलर्जी का कारण बन सकते हैं

Image Credit: pinterest

केमिकल और डाई

ऊनी कपड़े अलमारी में बंद रहते हैं, तो धूल के कण हो सकते हैं, ये कण एलर्जी रिएक्शन को ट्रिगर कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

धूल के कण

स्किन की सेंसेटिविटी में रेडनेस, खुजली, दाने होते है, रियल एलर्जी के ज्यादा सिम्प्टम होते हैं, छींक आना, नाक बहना, आंखों में पानी आना

Image Credit: pinterest

सिम्प्टम को पहचानें

सीधे स्किन पर ऊनी कपड़े पहनने से बचें, ऊन के नीचे एक सूती या रेशमी इनर-वियर पहनें ताकि ऊन स्किन को न छुए

Image Credit: pinterest

बचने के उपाय

नए या स्टोर्ड ऊनी कपड़ों को पहनने से पहले धो लें या धूप में रखें ताकि धूल के कण और केमिकल निकल जाएं

Image Credit: pinterest

धूप और धुलाई

आपको लगता है कि एक्चुअल ऊन या लैनोलिन से एलर्जी है, तो स्किन स्पेशलिस्ट से कांटेक्ट करें

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

डाईबेटिक पेशेंट भी ले सकते हैं मीठे का मजा इस रेसिपी के साथ
Find out More