Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 22,  2025

घर में रखें कुछ सामान बता देंगे आपकी गोल्ड ज्वेलरी की असली पहचान

आप किचन में मौजूद कुछ चीज़ों का यूज करके सोने की क्वालिटी चेक कर सकते हैं, आइये जानते है इसके तरीके:

Image Credit: pinterest

कटोरे में पानी भरकर गोल्ड ज्वेलरी पानी में डालें, शुद्ध सोना तुरंत डूब जाएग, यदि यह तैरता है, तो इसमें मिलावट हो सकती है

Image Credit: pinterest

फ्लोट टेस्ट

चुंबक को गोल्ड ज्वेलरी के पास लाएं, गोल्ड ज्वेलरी चुंबक की ओर अट्रेक्ट होता है या चिपक जाता है, तो इसमें मेटल मिले हुए हैं

Image Credit: pinterest

मैग्नेट टेस्ट

सोने की वस्तु पर सफेद सिरके की कुछ बूंदें डालें, असली सोना सिरका डालने पर रंग नहीं बदलता, नकली सोना काला या हरा हो जाता है

Image Credit: pinterest

विनेगर टेस्ट

गोल्ड ज्वेलरी को हथेली में पकड़ें या स्किन पर रगड़ें, रियल गोल्ड रियेक्ट नहीं करता है, स्किन पर काला/हरा निशान पड़ जाता है, तो नकली है

Image Credit: pinterest

स्किन टेस्ट

गोल्ड ज्वेलरी को मेटल पर धीरे से टैप करें, रियल गोल्ड की गूंजने वाली आवाज आती है नकली गोल्ड में डल साउंड आता है

Image Credit: pinterest

साउंड टेस्ट

गोल्ड ज्वेलरी को अंगूठे और तर्जनी के बीच दबाते हैं, तो निशान बन सकते हैं, पूरी तरह से हार्ड मेटल नकली होने का संकेत देती है

Image Credit: pinterest

नेल टेस्ट

सिरेमिक प्लेट लें, गोल्ड ज्वेलरी को हल्के खरोंचें, खरोंच का निशान गोल्डन दिखाई देता है, गोल्ड असली और काला दिखने पर नकली है

Image Credit: pinterest

स्क्रैच टेस्ट

गोल्ड को लाइटर की लौ के ऊपर कुछ सेकंड के लिए पकड़ें, रियल गोल्ड रंग और चमक नहीं खोता है, काला नकली हो सकता है

Image Credit: pinterest

हीटिंग टेस्ट

मैग्नीफाइंग लेंस का यूज करके होलमार्क के निशान देखें, इसमें BIS लोगो, कैरेट और शुद्धता और नंबर रियल गोल्ड को बताते है

Image Credit: pinterest

होलमार्क चेक

बर्तन धोने में रखें इन बातों का ख्याल, वरना रूखे होंगे हाथ
Find out More