Image Credit: google
by shradha tulsyan | SEPT 4
,
2025
ओणम के अवसर पर हाथों को सजाएं खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स से
ओणम त्योहार के रंग-बिरंगे जश्न में महिलाएं अपने हाथों पर मनोहारी मेहंदी डिजाइन्स लगाकर अपनी खूबसूरती को और भी निखारती हैं।
Image Credit: istock
सरल रेखाएं और सूक्ष्म डिजाइन्स का संयोजन, जो कम समय में बन जाता है और ओणम के ट्रेडिशनल लुक के साथ बहुत खूबसूरत दिखता है।
Image Credit: istock
एब्सट्रेक्ट मेहंदी
कमल के फूल को केंद्र में रखकर बनाए गए ये डिज़ाइन पारंपरिकता का प्रतीक हैं और हाथों में एक अलग ही गरिमा लाते हैं।
Image Credit: istock
लोटस डिजाइन्स
लंबी और पतली बेल की तरह जुड़ी हुई पत्तियां और फूलों के डिजाइन। ये डिजाइन हल्की-फुल्की शोभा के लिए उपयुक्त हैं और टिकाऊ भी होते हैं
Image Credit: istock
बेल-पत्ती डिजाइन
हाथ की हथेली के बीचों बीच गोलाकार छोटे डिजाइन्स, जो तुरंत बन जाते हैं और शुरुआत करने वालों के लिए उत्तम विकल्प हैं।
Image Credit: istock
गोल टिक्की
मंडला डिजाइने अपने जटिल और केंद्रित पैटर्न्स के लिए जानी जाती हैं। यह डिजाइन पूरे हाथ को कवर कर देता है और अत्यंत आकर्षक होता है।
Image Credit: istock
मंडला डिजाइन
छोटे फूलों और थोड़ा-थोड़ा डिजाइन हाथों पर एक हल्की और खूबसूरत छवि बनाते हैं। यह किसी उत्सव पर पहनने वाली ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है।
Image Credit: istock
मिनिमल डिजाइन
लहंगे को मिलेगा ग्लैमरस लुक, इस दिवाली पर!
Find out More