Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 42025

लहंगे को मिलेगा ग्लैमरस लुक, इस दिवाली पर! 

साड़ी और लहंगे को ग्लैमरस बनाने और हील्स की हाइट के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Image Credit: istock

हील्स, वेजेस या ऊंचे सैंडल आपको लंबा और पतला दिखाते हैं, जो साड़ी और लहंगे के साथ अच्छा लगता है.

Image Credit: istock

सही हाइट

लहंगे की लैंथ इतनी होनी चाहिए कि सैंडल की ऊंचाई के साथ उसका तालमेल बैठे.

Image Credit: istock

लहंगा स्टाइल

सैंडल पर ज़री या कढ़ाई के काम को अपनी साड़ी या लहंगे के डिज़ाइन से मिलाएं.

Image Credit: istock

जूतों की सजावट

अगर लहंगा भारी या ज्यादा फैलाव वाला है, तो भी हील्स पहनने से आप बैलेंस कर पाएंगी.

Image Credit: istock

लहंगे की हाइट

ट्रेडिशनल लुक के लिए ट्रेडिशनल जूतियां या मोजरी एक रोयल फील देते हैं.

Image Credit: istock

ट्रेडिशनल जूती

मोडर्न लुक के लिए स्ट्रैपी सैंडल अच्छे रहते हैं. ये आपके लहंगे को अट्रैक्टिव बनाते हैं.

Image Credit: istock

सैंडल का स्टाइल

भारी लहंगे के साथ भारी सैंडल पहनने की बजाय, हल्के सैंडल पहनें.

Image Credit: istock

फैब्रिक का ध्यान

सैंडल का रंग अपनी साड़ी या लहंगे के रंग से मैच करता अच्छा कोन्ट्रास्ट बनाए.

Image Credit: istock

कलर कोर्डिनेशन

चाहे आप हील्स पहनें या फ्लैट्स, सैंडल का आरामदायक होना भी ज़रूरी है, इसलिए कम्फर्टेबल हील्स सेलेक्ट करें.

Image Credit: istock

आराम भी ज़रूरी

मानसून में सिल्क साड़ियां रहेगी फंगस से दूर, इन 7 टिप्स से
Find out More