Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 42025

मानसून में सिल्क साड़ियां रहेगी फंगस से दूर, इन 7 टिप्स से

मानसून में सिल्क साड़ियों को फंगस से बचाने के लिए आप यहां दिए गए कुछ सुरक्षित टिप्स का उपयोग कर सकती है.

Image Credit: istock

साड़ियों के बीच सिलिका जेल के पाउच रखें, यह नमी सोखकर फंगस को पनपने से रोकता है.

Image Credit: istock

सिलिका जेल का इस्तेमाल

साड़ियों को नमी वाली जगहों पर न रखें, ध्यान रखें कि जगह हवादार हो.

Image Credit: istock

हवादार जगह पर रखें

अलमारी की रेगुलर सफाई करें और साड़ियों को हफ्ते में एक बार ऊपर-नीचे करें.

Image Credit: istock

रेगुलर साफ करें

अलमारी में कपूर या नेफ़थलीन बोल्स रखें. ये नमी सोखते हैं और फंगस को रोकते हैं.

Image Credit: istock

कपूर और नेफ़थलीन बोल्स

फंगस के धब्बों को हटाने के लिए, नींबू के रस और नमक के गाढ़े पेस्ट को फफूंदी वाली जगह पर लगाकर धोएं.

Image Credit: istock

सिरका और नींबू-नमक का पेस्ट

बोरेक्स नेचुरल फफूंद-नाशक है, आप इसे डिटर्जेंट के साथ मिलाकर या सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: istock

बोरेक्स का यूज

यदि संभव हो तो साड़ियों को धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करें.

Image Credit: istock

गर्म पानी से धोएं

अपनी अलमारी में नीम के कुछ तने या पत्ते रखें, ये फंगस को दूर रखते हैं.

Image Credit: istock

नीम के पत्तों का यूज

सिल्क की साड़ियों को नमी वाली जगहों से दूर रखें. अलमारियों और दराजों को सूखा रखें.

Image Credit: istock

नमी से बचाएं

डोरी ब्लाउज बनाते समय हो न जाएं ये भूल!
Find out More