Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 02,  2025

बिना जिम जाए ऐसे किया दीपिका पादुकोण ने बेली फैट कम

दीपिका पादुकोण की ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने पेट की चर्बी कम करने के लिए कुछ एक्सरसाइज बताये है.

Image Credit: pinterest

पीठ के बल लेट जाएं, घुटने मोड़ें और पैरों को फर्श पर रखें.

Image Credit: pinterest

कर्ल-अप्स

पीठ के बल लेटकर घुटनों को अपनी छाती की ओर लाएं और कूल्हों को फर्श से थोड़ा ऊपर उठाएं.

Image Credit: pinterest

रिवर्स कर्ल

पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को हवा में उठाएं और कैंची की तरह चलाएं.

Image Credit: pinterest

क्रिसक्रोस

पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को सीधा रखें। धीरे-धीरे पैरों को उठाएं और नीचे लाएं.

Image Credit: pinterest

लेग लिफ्ट्स

दलिया, अलसी, फलियां और सब्जियों पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं.

Image Credit: pinterest

लाइफस्टाइल में चेंज

दीपिका की तरह घर का बना सादा खाना खाएं

Image Credit: pinterest

घर का खाना खाएं

दीपिका की तरह हर दो घंटे में थोड़ा-थोड़ा खाएं, यह मेटाबोलिज्म को तेज़ करता है.

Image Credit: pinterest

छोटे-छोटे अंतराल पर खाएं

किसी भी रूटीन में रेगुलर रहना सबसे ज्यादा जरुरी है.

Image Credit: pinterest

रेगुलर रहें

त्योहारों में डालेंगे जान सुरभि चंदना के 8 सिग्नेचर सूट स्टाइल
Find out More