Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 27,  2025

शिफ़ोन साड़ी लुक्स जो आपको दे मोडर्न एलीगेंट वाइब

प्लेन शिफोन साड़ी हल्की और सादी साड़ी होती है जिससे इसे डेली में कंफर्ट से पहना जा सकता है

Image Credit: pinterest

प्लेन शिफोन साड़ी

इसमें हल्की कढ़ाई का वर्क होता है. इसके बाद त्योहार और छोटे फंक्शन्स में ये बहुत अट्रैक्टिव लगती है

Image Credit: pinterest

कढ़ाई शिफोन साड़ी

इसमें फूल या डिज़ाइन वाले प्रिंट होते हैं. इसके बाद ऑफिस और बाहर जाने में ये आसानी से कैरी होती है

Image Credit: pinterest

प्रिंटेड शिफोन साड़ी

इसमें गोल्डन या सिल्वर मोर्डर्न होता है. इसके बाद पहनने पर साड़ी और ज़्यादा अट्रैक्टिव दिखती है

Image Credit: pinterest

मोर्डर्न  शिफोन साड़ी

इसमें हल्का ज़री वर्क किया जाता है. इसके बाद शादी और फंक्शन्स में ये खूब पसंद की जाती है

Image Credit: pinterest

ज़री वर्क शिफोन साड़ी

पूरी साड़ी पर छोटे-छोटे स्टोन लगे होते हैं जिससे रात की पार्टी में ये शाइन लुक देती है

Image Credit: pinterest

स्टोन वर्क शिफोन साड़ी

पूरी साड़ी में सीक्वेंस की शाइन होती है सीक्वेंस शिफोन साड़ी पार्टी-रेडी और ग्लैम लुक देती है

Image Credit: pinterest

सीक्वेंस शिफोन साड़ी

इसमें दो रंगों का ब्यूटीफुल शेड रहता है.  जो फंक्शन एंड इवेंट में एलेगेंट एंड ब्यूटीफुल लुक देती है 

Image Credit: pinterest

ओम्ब्रे शिफोन साड़ी

किनारों पर रफल डिज़ाइन होता है इसके बाद ये साड़ी काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगती है

Image Credit: pinterest

रफल शिफोन साड़ी

डिजिटल प्रिंट शिफोन साड़ी मोडर्न डिजिटल डिज़ाइन की होती हैं जो यंग गर्ल्स पर बहुत सूट करती है

Image Credit: pinterest

डिजिटल प्रिंट शिफोन साड़ी

भारत का स्विट्जरलैंड जहां बर्फीली वादिया दिल तक ठंडक पहुंचाती है
Find out More