Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 26,  2025

भारत का स्विट्जरलैंड जहां बर्फीली वादिया दिल तक ठंडक पहुंचाती है  

द्रास भारत का सबसे कोल्ड बसा हुआ प्लेस है और वर्ल्ड के सबसे ठंडे सिटी में से एक है, यहां की कोल्ड बहुत ज्यादा रहती है

Image Credit: pinterest

सबसे ठंडा प्लेस

इसे ‘लद्दाख का एंट्री डोर’ कहा जाता है क्योंकि श्रीनगर से कारगिल जाते समय यह पहला बड़ा और जरूरी पड़ाव है

Image Credit: pinterest

लद्दाख एंट्री डोर

द्रास का मौसम बहुत कोल्ड है क्योंकि यह हाईट पर है और यहां हिमालयी विंड्स लगातार चलती रहती हैं

Image Credit: pinterest

क्लाइमेट

सर्दियों में यहां का टेम्परेचर -40°C से नीचे चला जाता है और कभी-कभी रिकॉर्ड -60°C तक पहुँच जाता है

Image Credit: pinterest

टेम्परेचर

द्रास सी लेवल से लगभग 3,280 मीटर की हाईट पर है, इस वजह से यहां और ज्यादा कोल्ड रहती है

Image Credit: pinterest

सी लेवल से हाईट

द्रास में कारगिल वॉर के शहीदों की याद में एक फेमस मेमोरियल है, जो लोगों के लिए अट्रैक्शन का सेंटर है

Image Credit: pinterest

कारगिल वॉर मेमोरियल

यह प्लेस ट्रेकिंग और तीर्थयात्रियों के लिए बेस की तरह काम करती है, खासकर अमरनाथ केव और सियालकोट जाने वाले लोगों के लिए

Image Credit: pinterest

ट्रेकिंग बेस

लोग यहां कोल्ड से बचने के लिए मोटे ऊनी क्लोथ्स, फर कोट और वुडन स्टोव का इस्तेमाल करते हैं

Image Credit: pinterest

कोल्ड से प्रोटेक्श

द्रास हिमालय की गोद में बसा है और यह एक सुंदर, ऊबड़-खाबड़ और नेचरली ब्यूटीफुल प्लेस है

Image Credit: pinterest

जियोग्राफिकल लोकेश

द्रास के अलावा लेह और कारगिल भी बहुत कोल्ड हैं, यहां विंटर में टेम्परेचर लगातार जीरो से नीचे रहता है

Image Credit: pinterest

कोल्ड सिटी

अब कप नहीं कुल्हड़ में पिए चाय और दूर भगाये ये सभी बीमारी
Find out More