Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 25,  2025

अब कप नहीं कुल्हड़ में पिए चाय और दूर भगाये ये सभी बीमारी 

कुल्हड़ की मिट्टी बोडी की एक्स्ट्रा एसिडिटी कम करके डाइजेशन सिस्टम को थोड़ा बेहतर बैलेंस में रखती है

Image Credit: pinterest

डाइजेशन में हेल्प

मिट्टी का नैचुरल कैल्शियम बोन्स को धीरे धीरे और स्ट्रोंग बनाने में हेल्प करता है

Image Credit: pinterest

कैल्शियम सप्लाई

कुल्हड़ वन-टाइम यूज़ होता है इसलिए इसमें पुराने जर्म्स का रिस्क काफी कम रहता है

Image Credit: pinterest

बैक्टीरिया से सेफ्टी

प्लास्टिक कप में गरम चाय से केमिकल मिक्स होने का डर होता है पर कुल्हड़ पूरी तरह सेफ रहता है

Image Credit: pinterest

केमिकल-फ्री

मिट्टी की अर्थी स्मेल चाय का टेस्ट हल्का सा बढ़ा देती है और पीने में अच्छा लगता है

Image Credit: pinterest

गुड फ्लेवर

कुल्हड़ बायोडिग्रेडेबल होता है यूज़ के बाद नेचर में आसानी से मिक्स हो जाता है जिससे एनवायरनमेंट पर कोई एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ता है

Image Credit: pinterest

एनवायरनमेंट-फ्रेंडली

चाय के एंटीओक्सीडेंट बोडी की फाइटिंग पावर को थोड़ा और स्ट्रोंग बनाकर छोटी मोटी बीमारियों से बचने में हेल्प करते हैं

Image Credit: pinterest

इम्यूनिटी बूस्ट

चाय में मौजूद थेनाइन स्ट्रेस को शांत करके माइंड को और ज्यादा कॉम करता है जिससे मूड रिलैक्स महसूस करता है

Image Credit: pinterest

रिलैक्स फील

हल्की कैफीन स्लो-स्लो एनर्जी देती है जिससे फोकस अलर्टनेस और डे टाइम एक्टिविटी थोड़ी और अच्छी रहती है

Image Credit: pinterest

एनर्जी लेवल

मिट्टी के नैचुरल मिनरल्स बोन्स में जाकर उन्हें और स्ट्रोंग बनाने में लगातार हल्की सपोर्ट देते हैं

Image Credit: pinterest

बोन्स हेल्थ

राजस्थानी कारीगरी से बनी गोटा पट्टी साड़िया जो बनाए परफेक्ट लुक
Find out More