Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 13,  2025

करवा चौथ पर आलता डिजाइन देखकर, हर कोई कहेगा क्या खूब है

करवा चौथ पर महिलाओं के लिए पैरों पर आसान और सरल तरीके से आलता लगाने के 9 डिज़ाइन दिए है:

Image Credit: google

गोल टिक्की से बनी यह सबसे इजी और सबसे फेमस डिज़ाइन है.

Image Credit: google

ट्रेडिशनल गोल टिक्की

पैर के ऊपरी हिस्से पर कई फूल बनाएं, और उन्हें पत्तियों से सजा दें.

Image Credit: google

फूल की पंखुड़ियां

पैर के किनारे पर छोटी-छोटी बिन्दियां लगा दें, जो एक खूबसूरत पैटर्न बनाएगी

Image Credit: google

बिंदी और लाइन

पैर के किनारे पर आधे चांद का शेप बना लें, इसके अंदर छोटे फूल या बिंदियों से सजावट करें.

Image Credit: google

आधा चांद

रंगीन बोर्डर के अंदर कोई भी छोटा-सा पैटर्न बना सकती हैं.

Image Credit: google

रंगीन बोर्डर

अंगुली पर एक पतली रेखा खींचकर इसे और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

Image Credit: google

पैर की अंगुलियों पर डिज़ाइन

आपको पास ज्यादा टाइम है, तो पैर के बीच में एक जालीदार पैटर्न बना सकती हैं.

Image Credit: google

जाली वाला डिज़ाइन

पैर के अंगूठे से लेकर एड़ी तक एक बेल की तरह का डिज़ाइन बना सकती हैं.

Image Credit: google

बेल-बूटे

एक बड़ा गोल घेरा बनाकर उसके चारों ओर बिंदियां बनाई जा सकती हैं.

Image Credit: google

एड़ी पर आर्ट

यंग कपल्स को दिए 8 पेरेंटिंग एडवाइस सुधा मूर्ति ने
Find out More