Image Credit: istock
by Roopali Sharma | sep 13
,
2025
यंग कपल्स को दिए 8 पेरेंटिंग एडवाइस सुधा मूर्ति ने
सुधा मूर्ति ने अपनी एक्सपीरियंस के बेस पर बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए कई इम्पोर्टेन्ट बातें बताई हैं, यहां उनके पेरेंटिंग लेसन दिए गए हैं:
Image Credit: istock
हर बच्चा अपने आप में खास होता है, बच्चों की तुलना दूसरों से करने से उनमें हीन भावना आ सकती है.
Image Credit: istock
दूसरों से कंपेयर न करें
बच्चों को डिजिटल दुनिया से दूर रखकर किताबों से दोस्ती करना सिखाएं, वे बेहतर इंसान बनाती हैं.
Image Credit: istock
गैजेट्स की जगह किताबें दें
माता-पिता और बच्चों के बीच डेली कन्वर्सेशन से रिश्ते मजबूत होते हैं.
Image Credit: istock
कन्वर्सेशन बनाए रखें
उन्हें हर ज़रूरत पर तुरंत पैसे देने के बजाय उसके यूज और सेविंग करना सिखाएं.
Image Credit: istock
पैसे की इम्पोर्टेंस सिखाएं
बच्चों को रिस्पांसिबिलिटी देना शुरू करें, जिससे वे डिसिशन लेना सीखते हैं.
Image Credit: istock
रिस्पांसिबिलिटी लेना सिखाएं
अपने अधूरे सपनों को बच्चों पर न थोपकर, उनके सपनों को पूरा करने में साथ देना चाहिए.
Image Credit: istock
सपनों को बच्चों पर न थोपें
बच्चों को लाइफ में सिंपल रहना और छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ़ना सिखाएं.
Image Credit: istock
सिम्पलिसिटी और हुमिलिटी
जब बच्चे रेस्पेक्ट करना सीखते हैं, तो वे खुद भी रेस्पेक्ट पाते हैं.
Image Credit: istock
रेस्पेक्ट दें और रेस्पेक्ट लें
51 की उम्र में भी फिट और ग्लैमरस, मलाइका अरोड़ा का एक्सक्लूसिव फिटनेस मंत्रा
Find out More