Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 27,  2025

गमले में ही बिना मेहनत के इस 8 आसान स्टेप्स से उगाएं चिया सीड्स 

घर पर चिया सीड्स उगाना बहुत आसान है और इसके लिए स्पेशल इक्विपमेंट की जरुरत नहीं होती, इसे उगाने के लिए 9 आसान बागवानी टिप्स यहां दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

चिया के लिए भरपूर धूप (कम से कम 6 घंटे) और अच्छी ड्रेनेज वाली जगह चाहिए, गमलों या ग्रो बैग्स में भी उगा सकते हैं.

Image Credit: pinterest

सही समय और जगह चुनें

हल्की, रेतीली या चिकनी मिट्टी सबसे अच्छी होती है, मिट्टी को ढीला करें और खरपतवार हटा दें.

Image Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करें

चिया के छोटे बीज मिट्टी के सरफेस पर बिखेरें और बस हल्के से मिट्टी से ढक दें, गहराई में न डालें.

Image Credit: pinterest

बीज बोना

बीज अंकुरित होने तक मिट्टी को नम रखें, इसके लिए स्प्रे बोतल का यूज करें ताकि बीज बहें नहीं.

Image Credit: pinterest

मोइस्चर मैंटेन रखें

जब पौधे कुछ इंच के हो जाएं, तो उन्हें 12-18 इंच की दूरी पर पतला कर दें ताकि उन्हें बढ़ने के लिए जगह मिले.

Image Credit: pinterest

अंकुरों को पतला करें

छोटे पौधे जब 3 इंच के हो जाएं, तो उन्हें रोज 6 घंटे की धूप दें, धूप की कमी से पौधे कमजोर हो सकते हैं.

Image Credit: pinterest

पर्याप्त धूप दें

20-25°C टेम्परेचर चिया के लिए अच्छा है, फ्रोस्ट पड़ने से पौधे मर सकते हैं, इसलिए ठंडे मौसम में अंदर रखें.

Image Credit: pinterest

टेम्परेचर

मिट्टी सूखने पर ही पानी दें, ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, लेकिन गर्म मौसम में ज्यादा पानी दें.

Image Credit: pinterest

पानी का ध्यान रखे

जब फूल झड़ जाएं और बीज भूरे-काले दिखने लगें, तो डंठलों को काटकर सुखाएं और बीज अलग करें

Image Credit: pinterest

हार्वेस्टिंग

खूबसूरत बड़ी आंखों से छुपाएं उम्र, आईलाइनर लगाने के इन 8 टिप्स से
Find out More