Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 03,  2025

बीमारियों का कारण न बन जाएं आपका कम्फ़र्टर, धोने से पहले जाने 9 टिप्स

विंटर सीजन में घर पर भारी कम्फ़र्टर धोने में बहुत परेशानी होती है, लेकिन आप इन 9 आसान से टिप्स की मदद से घर पर ही कम्फ़र्टर धो सकते है और उसमे से नई जैसी फ्रेशनेस ला सकते है:

Image Credit: pinterest

सबसे पहले कम्फ़र्टर पर लगे ‘केयर लेबल’ को पढ़ें, यदि उस पर ड्राई क्लीन ओनली लिखा है, तो उसे घर पर न धोएं

Image Credit: pinterest

लेबल चेक करें

धोने से पहले दागों को देखें, थोड़े से माइल्ड डिटर्जेंट और पानी के घोल से दाग वाली जगह को हाथों से रगड़कर साफ कर लें

Image Credit: pinterest

दागों की धुलाई

भारी कम्फ़र्टर के लिए कम से कम 7-8 किलो कैपेसिटी वाली फ्रंट लोड वाशिंग मशीन सबसे अच्छी होती है

Image Credit: pinterest

बड़ी मशीन का यूज

मशीन को जेंटल मोड पर सेट करें और गुनगुने पानी का यूज करें, ज्यादा गर्म पानी से सिंथेटिक को नुकसान पहुंचा सकता है

Image Credit: pinterest

जेंटल साइकिल

बहुत ज्यादा झाग वाले डिटर्जेंट के बजाय माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का यूज करें, यह फाइबर के अंदर तक जाकर गंदगी निकालता है

Image Credit: pinterest

सही डिटर्जेंट चुनें

साबुन निकालने के लिए मशीन में एक्स्ट्रा रिंसिंग साइकिल चलाएं, साबुन रह जाने पर कम्फ़र्टर से स्मेल आने लगती है

Image Credit: pinterest

एक्स्ट्रा रिंसिंग

ड्रायर में सुखाते समय 2-3 साफ टेनिस बोल्स डालें, ये कोटन को एक जगह इकट्ठा होने से रोकती हैं

Image Credit: pinterest

टेनिस बोल्स का यूज

कम्फ़र्टर को तब तक सुखाएं जब तक वह पूरी तरह से मोइस्चर फ्री न हो जाए, हल्की नमी से भी स्मेल आने लगती है

Image Credit: pinterest

पूरी तरह सुखाएं

लास्ट में ड्रायर शीट्स का यूज करें या लैवेंडर एसेंशियल ओयल डालें, आप अच्छे फैब्रिक रिफ्रेशर भी ले सकते हैं

Image Credit: pinterest

फ्रेश खुशबू के लिए

सर्दियों के कोहरे में ड्राइविंग करते समय ध्यान रखने वाली इम्पोर्टेन्ट बातें
Find out More