Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 11,  2025

कुन्दन की शाही चमक और मिनाकारी की रंगीन कला से सजे गोल्ड झुमके 

गोल्ड प्लेटेड झुमके ईयर पर रिच और ग्लोसी लुक देते हैं।इनकी फिनिश रोशनी में और चमकती है

Image Credit: pinterest

गोल्ड प्लेटेड शाइन

कुन्दन स्टोन्स झुमको को रोयल और ट्रेडिशनल फील देते हैं।ये फेस फ्रेम को ब्राइट बनाते है

Image Credit: pinterest

कुन्दन स्टोन ग्लो

मिनाकारी कलरफुल डिजाइन झुमके को यूनिक टच देते हैं।ये एथनिक आउटफिट में खूबसूरती बढ़ाते हैं

Image Credit: pinterest

मिनाकारी आर्टवर्क

ये झुमके लाइट वेट होते हैं इसलिए ईयर में भारी नहीं लगते।लोन्ग टाइम पहनने पर भी दर्द नहीं होता है

Image Credit: pinterest

लाइटवेट कम्फर्ट

ड्रोप स्टाइल डिजाइन नेकलाइन को खूबसूरत दिखाता है।ये पूरे लुक में सौम्यता जोड़ते हैं

Image Credit: pinterest

ड्रोप स्टाइल एलिगेन्स

कुन्दन मिनाकारी झुमके शादी, पूजा और फेस्टिव ड्रेस पर सही लगते हैं।ये आउटफिट को रोयल फिनिश देते हैं

Image Credit: pinterest

फेस्टिव परफेक्ट चोइस

मिनाकारी में रेड, ग्रीन, ब्लू जैसे शेड्स झुम्के को आकर्षक बनाते हैं।ये चेहरे पर कलर पोप देते हैं

Image Credit: pinterest

ब्राइट कलर पैलेट

ये झुमके एथनिक सूट, लेहंगा और साड़ी के साथ खूब सूट करते हैं।पूरे लुक को ट्रेडिशनल रिचनेस देते हैं

Image Credit: pinterest

एथनिक रिच वाइब

इनका गोल्ड कुन्दन कोम्बिनेशन हर स्किनटोन पर अच्छा लगता है।ये छोटी से बड़ी सभी एज के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

यूनिवर्सल मैचिंग

विंटर लुक को खास बनाने वाली 10 फैशनेबल कैप्स
Find out More