Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

ज़ुबीन गर्ग के ये हिट गाने सालों तक रहेंगे याद

फेमस सिंगर ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया, आइये जानते है उनकी फिल्मे और हिट गाने:

Image Credit: instagram

ज़ुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई एक दुर्घटना में हुआ.

Image Credit: instagram

निधन का कारण

वह चौथे नोर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफोर्म करने सिंगापुर गए थे, जो 20 सितंबर, 2025 को होना था.

Image Credit: instagram

परफोर्म करने गए थे

अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में, उन्होंने लगभग 38,000 से ज़्यादा गाने रिकोर्ड किए.

Image Credit: instagram

म्यूजिक करियर

हिंदी फिल्मों में उनका सबसे फेमस गाना 2006 की फिल्म गैंगस्टर का “या अली” है.

Image Credit: instagram

फेमस गाने

वह मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट थे और 12 से ज़्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते थे.

Image Credit: instagram

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

सिंगर होने के अलावा, उन्होंने मिशन चाइना और कंचनजंगा जैसी हिट फिल्मों में एक्टिंग और डाइरेक्टिंग की

Image Credit: instagram

एक्टिंग और डाइरेक्टिंग

उनकी लास्ट फिल्म चक्र मरने के बाद रिलीज़ होगी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग और डाइरेक्टिंग दोनों की है.

Image Credit: instagram

लास्ट फिल्म

उन्हें 2006 में “या अली” गाने के लिए ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड सहित कई अवार्ड मिले.

Image Credit: instagram

सम्मान और अवार्ड

नवरात्रि पर ट्राई करें सोनाली की पाटन पटोला साड़ी
Find out More