Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

नवरात्रि पर ट्राई करें सोनाली की पाटन पटोला साड़ी

सोनाली बेंद्रे की पाटन पटोला साड़ी के गोर्जियस और मास्टरपीस होने के 9 कारण है जो उन्हें ग्लैमरस लुक देते है:

Image Credit: istock

यह साड़ी गुजरात की पाटन सिटी में सदियों से चली आ रही हाथ से बुनाई का आर्ट है.

Image Credit: istock

एक्सीलेंट क्राफ्ट

यह डबल इकत मेथड से बनती है, जिसमें धागों को बुनाई से पहले कलर किया जाता है.

Image Credit: istock

डबल इकत टेक्निक

साड़ी बनाने की प्रोसेस बहुत कोम्प्लेक्स होती है, जिसमें कई महीने लगते हैं.

Image Credit: istock

कोम्प्लेक्स प्रोसेस

पटोला साड़ी के रंग कभी नहीं फीके पड़ते चमक बरकरार रहती है.

Image Credit: istock

कलर फास्टनेस

यह साड़ी केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि इंडिया की विरासत और कला का सिंबल है.

Image Credit: istock

विरासत का सिंबल

इसकी बुनाई और वाइब्रेंट कलर इसे एक रीगल और ट्रेडिशनल अट्रैक्शन देते हैं.

Image Credit: istock

रोयल चार्म

सोनाली बेंद्रे पर ये साड़ी बेहद मोडर्न और ग्लैमरस लग रही थी.

Image Credit: istock

ट्रेडिशनल और मोडर्न

यह मशीन से नहीं, बल्कि पूरी तरह हाथ से बनाई जाती है.

Image Credit: istock

हैंडमेड मास्टरपीस

यह साड़ी दिखाती है कि कैसे आर्ट और फैशन एक साथ मिलकर टाइमलेस लुक बना सकते हैं.

Image Credit: istock

आर्ट और फैशन

नवरात्रि में ये 9 मेहंदी डिजाइन है एवरग्रीन
Find out More