Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 13,  2025

सर्दियों में ऑफिस में पहनें टर्टल नेक स्वेटर, इन तरीकों से

सर्दियों में टर्टलनेक स्वेटर में खूबसूरत दिखने के लिए यहां 9 फैशन टिप्स दी गई हैं, जिससे आप सर्दियों में आरामदायक और स्टाइलिश दोनों दिख सकती हैं

Image Credit: pinterest

स्किन टोन से कलर चुनें, नेवी ब्लू, गहरा हरा क्लासिक रंग सभी पर अच्छे लगते हैं और मैच होते हैं

Image Credit: pinterest

सही कलर चूस करें

स्वेटर न तो बहुत ढीला हो और न ही बहुत कसा हुआ हो, फिटिंग वाला टर्टलनेक बेहतर दिखता है

Image Credit: pinterest

सही फिट चुनें

लेयरिंग के लिए बेस पीस है, ब्लेज़र, बोम्बर जैकेट, स्टाइलिश कोट से लुक को निखार सकती हैं

Image Credit: pinterest

लेयरिंग करें

टर्टलनेक के साथ नेकलेस पहनने से बचें, झुमके से लुक को पूरा करें ये चेहरे पर अटेंशन देंगे

Image Credit: pinterest

एक्सेसरीज़ का यूज करें

टर्टलनेक मोटा है, तो इसे स्किनी जींस लुक बैलेंस करेगा, पतला है तो फ्लेयर्ड पैंट पहन सकती हैं

Image Credit: pinterest

बोटम्स में बैलेंस बनाए

आउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए एंकल बूट्स पहनें, स्नीकर्स से कैज़ुअल लुक बनाया जा सकता है

Image Credit: pinterest

जूते सोच-समझकर चुनें

ऊन, कश्मीरी या रिब्ड कोटन टेक्सचर वाले टर्टलनेक चुनें, जो लुक में गहराई जोड़ते हैं

Image Credit: pinterest

टेक्सचर के साथ खेलें

हाई-वेस्ट पैंट के अंदर टक करने से कमर पर फोकस होता है, पोलिश्ड लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

टर्टलनेक को टक-इन करें

मेकअप को मिनिमल रखें, बोल्ड लिप कलर या आईलाइनर लुक को और बढ़ा सकता है

Image Credit: pinterest

मेकअप पर ध्यान दें

बर्फीली जगह पर जाने से पहले तैयार कर ले 8 चीजें
Find out More