Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश को किसने लगाई फटकार

फ़ातिमा बोश मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में मेक्सिको का रिप्रेजेंट कर रही हैं आइये जानते है वह किन कारणों से चर्चा में हैं:

Image Credit: Instagram

फ़ातिमा बोश को थाईलैंड में एक इवेंट में अपमानित किए जाने के कंट्रोवर्सी के कारण चर्चा में हैं

Image Credit: Instagram

रिप्रजेंटेशन

फ़ातिमा मोडल हैं और सोशल वर्क में रहती हैं। वह वुमन एम्पावरमेंट और शिक्षा की वकालत करती हैं

Image Credit: Instagram

प्रोफेशन और सोशल वर्क

उन्होंने यूनिवर्सिडाड इबेरोअमेरिकाना से कपड़ों और फैशन डिजाइन में डिग्री ली है और मिलान व वर्मोंट में भी पढ़ाई की है

Image Credit: Instagram

क्वालिफिकेशन

मिस यूनिवर्स के प्री-सैश इवेंट में थाई डायरेक्टर नवात इट्साराग्रिसिल ने उन्हें स्पांसर शूट में नहीं आने के कारण डांटा

Image Credit: Instagram

कंट्रोवर्सी का कारण

लाइव स्ट्रीम किए गए इवेंट में, नवात ने फ़ातिमा को गूंगी या खराब कहा जिससे वह नाराज हुई

Image Credit: Instagram

इन्सल्टिंग कमेंट

नवात के कारण फ़ातिमा और उनके साथ मौजूदा मिस यूनिवर्स दूसरे कंटेस्टेंट ने इवेंट से वोकआउट किया

Image Credit: Instagram

वोकआउट

फ़ातिमा ने जवाब दिया कि “मेरे पास एक आवाज़ है” और मुझे वुमन कंटेस्टेंट का सम्मान मिलना चाहिए

Image Credit: Instagram

फातिमा का रेस्पोंस

नवात ने माफी मांगी, लेकिन मिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन ने किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया

Image Credit: Instagram

रिस्पांस

फ़ातिमा ने थाईलैंड में मेक्सिको का रिप्रजेंटेशन किया और कहा है कि कोई भी मुझे कभी छोटा महसूस नहीं करा सकता

Image Credit: Instagram

फिर से वापसी

आंखों में पट्टी बांधकर, आखिर क्यों इस रेस्तरां में मिलता है खाना
Find out More