Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

आंखों में पट्टी बांधकर, आखिर क्यों इस रेस्तरां में मिलता है खाना

स्विट्जरलैंड में एक ऐसा रेस्तरां जहां लोग पूरी तरह से अंधेरे में या आंखों पर पट्टी बांधकर खाना खाते हैं आइये जानते है इसका नाम:

Image Credit: pinterest

ब्लाइंडेकुह रेस्तरां, ज्यूरिख में 1999 में बनाया गया था, और बाद में बेसल शहर में भी एक ब्रांच खोली गई

Image Credit: pinterest

ओरिजिनल लोकेशन

रेस्तरां के डाइनिंग एरिया में मेहमानों को पूरी तरह से पिच-ब्लैक वातावरण में ले जाते है, जहां कुछ नहीं दिखता

Image Credit: pinterest

पूरी तरह अंधेरा

पूरा वेटिंग स्टाफ ब्लाइंड होता है, जो मेहमानों को मेज तक ले जाने और खाना परोसने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

ब्लाइंड स्टाफ

भारत के दिल्ली शहरों में यह एक्सपीरियंस डार्क डाइनिंग में फेमस हो रहा है अनोखा आनंद देता है

Image Credit: pinterest

भारत में ट्रेंड

देखने से हटकर भोजन के टेस्ट, स्मेल और सेंस को एक्टिव करने का मौका देता है, जिससे खाने का एक्सपीरियंस बढ़ता है

Image Credit: pinterest

सेंस को एक्टिव करना

इसका कांसेप्ट ब्लाइंड लोगों की दुनिया को समझने और उनके रोज के स्ट्रगल को लोगो को बताना है

Image Credit: pinterest

सोशल अवेयरनेस

मेहमानों को डाइनिंग होल में लाइट में मेनू सिलेक्शन ओप्शन देते है, उन्हें पता लगाना होता है कि वे अंधेरे में क्या खा रहे हैं

Image Credit: pinterest

मेनू का सिलेक्शन

अंधेरे में लोग दूसरे लोगो से बात करने के लिए अट्रेक्ट होते हैं, क्योंकि वे एक-दूसरे को देख नहीं पाते हैं

Image Credit: pinterest

कन्वर्सेशन को बढ़ाना

इसका फाउंडेशन ब्लाइंड पादरी जर्ग स्पीलमैन ने की थी, जो ब्लाइंड लोगों को नौकरी देना चाहते थे

Image Credit: pinterest

फाउंडेशन का पर्पस

पुराने या छोटे कपड़ों को फेंके ना, करें इस्तेमाल इन तरीको से
Find out More