Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 02,  2025

फेस्टिव, शादी और पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट स्टाइलिश वेलवेट चुड़िया सेट्स

वेलवेट चूड़ियों का यह मिक्स स्टाइल, कलर और डिजाइन का परफेक्ट संगम है।यह हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हुए हर आउटफिट को एलिगेंट और खास लुक देता

Image Credit: pinterest

रेड वेलवेट चूड़ियां ट्रेडिशनल लुक को रोयल और प्रीमियम फील देती हैं।शादी, फंक्शन और फेस्टिव सीजन में ये सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं और हाथों में पहनते ही खास अट्रैक्शन बनाती हैं

Image Credit: pinterest

रेड वेलवेट चूड़ियां

ग्रीन वेलवेट चूड़ियां रोयल और एलिगेंट फील देती हैं।साड़ी, लहंगा या सूट के साथ पहनने पर ये खूबसूरती और ग्रेस दोनों बढ़ाती हैं

Image Credit: pinterest

ग्रीन वेलवेट चूड़ियां

मैरून वेलवेट चूड़ियां क्लासी और डीप टोन के साथ हैं।यह हेवी और ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए परफेक्ट रहती हैं और हाथों में खास इम्प्रैशन डालती हैं

Image Credit: pinterest

मैरून वेलवेट चूड़ियां

ब्लू वेलवेट चूड़ियां मॉडर्न और यूनिक लुक देती हैं।पार्टी, रिसेप्शन या किसी स्पेशल इवेंट में यह स्टाइल और ग्लैम को बढ़ाती हैं

Image Credit: pinterest

ब्लू वेलवेट चूड़ियां

ब्लैक वेलवेट चूड़ियां बोल्ड और स्टाइलिश फील देती हैं।इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनने पर ये अलग और अट्रेक्टिव नजर आती हैं

Image Credit: pinterest

 ब्लैक वेलवेट चूड़ियां

पिंक वेलवेट चूड़ियां सोफ्ट और फेमिनिन टच देती हैं।डे फंक्शन, लाइट पार्टी या कैजुअल इवेंट्स में एलिगेंट और बयूटीफुल लगती हैं

Image Credit: pinterest

 पिंक वेलवेट चूड़ियां

वेलवेट बेस पर सिंगल या डबल स्टोन लाइन लगी होती है।यह डिजाइन हाथों में पहनते ही शाइनी और फेस्टिव लुक देता है और पार्टी आउटफिट को और खास बनाता है

Image Credit: pinterest

 स्टोन वर्क वेलवेट चूड़ियां

वेलवेट पर कुंदन स्टडेड डिजाइन बेहद रोयल लगता है।शादी, ग्रैंड फंक्शन और ब्राइडल इवेंट्स में यह चूड़ियां स्टाइल और क्लास दोनों बढ़ाती हैं

Image Credit: pinterest

 कुंदन वर्क वेलवेट चूड़ियां

वेलवेट बेस पर छोटे मिरर लगे होते हैं।यह डिजाइन मेहंदी, हल्दी और पार्टी फंक्शन के लिए परफेक्ट है और हाथों को ट्रेंडी और अट्रैक्टिव बनाता है

Image Credit: pinterest

मिरर वर्क वेलवेट चूड़ियां डिजाइन

वेलवेट पर पर्ल वर्क बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है।यह डिजाइन ट्रेडिशनल या सिंपल आउटफिट दोनों के साथ हाथों को खूबसूरत बनाता है

Image Credit: pinterest

पर्ल वर्क वेलवेट चूड़ियां

सर्दियों में नहीं सूखते कपड़े तो जरूर अपनाएं ये 8 असरदार तरीके
Find out More