Credit Cards

मुझे छू कर देखो तुम्हारे 35 टुकड़े कर दूंगी, मैं सिर्फ अमन की हूं... शादी की पहली रात पति को मिला खौफनाक तोहफा

जहां पूरा परिवार रिसेप्शन का जश्न मना रहा था वहीं बंद कमरे में दूल्हन ने किया ऐसा कांड कि परिवार वाले रह गए हैरान, जानिए यूपी के प्रयागराज की दिल दहला देने वाली ये कहानी

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
Hate Story: यूपी के प्रयागराज में रहने वाले निशाद की शादी सितारा से हुई थी लेकिन शादी की पहली रात ही कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा किसी को नहीं था

सोनम और राजा रघुवंशी की खबर के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ताजा मामला प्रयागराज का है। शादी के बाद पहली रात जहां पति-पत्नी के जीवन की नई शुरुआत होती है वहीं कैप्टन निशाद को एक खौफनाक धमकी सुनने को मिली। कमरे के एक कोने में बैठी उनकी पत्नी सितारा हाथ में चाकू लेकर बैठी थी। और जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलकर निशाद अंदर आए उसने धमकी दी कि, 'मुझे छूने की कोशिश की तो 35 टुकड़े कर दूंगी, मैं सिर्फ अमन की हूं..' शादी के बाद नई नवेली पत्नी के मुंह से जो पहले शब्द निकले उसे सुनकर कैप्टन निशाद सदमे में हैं।

प्रयागराज के एडीए कॉलोनी में जो कुछ भी हुआ है उसे जानकर आसपास के सभी लोग हैरान हैं। यहां रहने वाले 26 साल के निशाद अभी तक झटके में हैं कि जिस लड़की के साथ वह अपनी नई लाइफ के सपने सजा रहे थे वह उनके 35 टुकड़े करने की तैयारी करके आई थी।

इसके बाद तीन रात ऐसी ही डरावनी रहीं। जहां हर रात निषाद अपनी पत्नी के कमरे में जाते तो धमकी और अपमान के अलावा कुछ नहीं मिलता।


एक विवाह ऐसा भी

कैप्टन निशाद की शादी 29 अप्रैल को करछना दीहा गांव के लक्ष्मी नारायण निशाद की बेटी सितारा से हुई थी। दुल्हन 30 अप्रैल को अपने ससुराल पहुंची। 2 मई को बड़े धूमधाम से रिसेप्शन मनाया गया। मेहमान और रिश्तेदार रिसेप्शन का जश्न मना रहे थे तब किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कमरे में एक खौफनाक कहानी शुरू हो चुकी है।

उस रात को याद करके निशाद बताते हैं, "जैसे ही मैं कमरे के अंदर गया वह चुपचाप बैठी थी। वो भी पूरे घूंघट में और हाथों में एक तेज चाकू था।" उसने बड़ी बेबाकी से बोला, "मुझे छूना मत। मैं अमन की हूं। अगर तुमने कोशिश की तो मैं तुम्हारे 35 टुकड़े कर दूंगी।" निशाद ने आगे बताया, "मैं एकदम सदमे में था। उस रात मैं सो नहीं पाया।" फिर ऐसे ही तीन रातें बीतीं।

निशाद ने कहा, "वह आधीरात के बाद सो जाती थी। लेकिन मैं जागता रहता था। मुझे इस बात का डर था कि कहीं नींद में वह मुझे चाकू ना मार दें। मैंने ऐसी खबरें अखबार में पढ़ी थी। मुझे लगता था कि मैं भी ऐसी हेडलाइन बन सकता हूं।"

सितारा का सपना

तीन रात लगातार डर के साए में रहने के बाद कैप्टन निशाद ने ये बात अपनी मां को बताई। सितारा के तेवर देखकर घर में कोहराम मच गया। सब लोग हैरान थे। सितारा ने बिना किसी हिचक के मान लिया कि, 'मैं अमन से प्यार करती हूं और मैंने सिर्फ प्रेशर में आकर शादी की है। मैं सिर्फ अमन के साथ रहना चाहती हूं। सिर्फ उसी को मेरे साथ सुहागरात मनाने का हक है।'

दूल्हे के पिता राम आसरे निशाद ने तुरंत सितारा के परिवार को बुलाकर पूरा मामला बताया। 25 मई को दोनों परिवारों के बीच मीटिंग हुई। राम आसरे ने कहा, "सितारा को कहा गया कि अमन को भूल जाए और अपनी शादी को स्वीकार कर ले।" सुलह कराने के लिए पड़ोसियों को भी बुला लिया गया। एक पन्ने पर समझौता भी लिखा गया जिसपर वह साइन करने और निशाद के साथ रहने के लिए तैयार हो गई।

लेकिन समझौते के बाद भी सितारा अपने पति से अकेले में कहने लगी कि उसे अमन के पास भेज दे। सितारा का सपना 'हम दिल दे चुके सनम' की कहानी को दोहराने का था। यानि वह चाहती थी कि निशाद उसे अमन के पास पहुंचा दे।

फुर्र हो गई सितरा

30 मई की रात को सितारा आखिरकार घर से भाग गई। घर का मेन गेट बंद था। इसलिए वह दीवार फांद कर घर से निकल गई। CCTV फुटेज में आधीरात के करीब उसे लंगड़ाते हुए सड़क पर जाते हुए देखा गया।

परिवार में किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि समझौते पर साइन पर करने के बाद भी सितारा भाग जाएगी। उसके पास गेट की चाबी नहीं थी। इसलिए वह दीवार फांदकर अमन के पास चली गई। परिवार के लोग इस घटना से शर्मिंदा हैं और समाज के सवालों का सामना कर रहे हैं।

निशाद की बहन पूनम ने बताया कि पहली बार तब शक हुआ जब शादी के बाद उसका भाई बहुत परेशान दिखा। "हमें लगा कि वह बस शादीशुदा जिंदगी में ढलने की कोशिश कर रहा है। लेकिन फिर सितारा ने हमें साफ-साफ कह दिया, 'मैं अमन से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहूंगी।' सितारा ने हमारे सामने ही अमन को फोन किया और कहा कि आकर उसे ले जाए। उसने मुझे अपनी और अमन की चैट्स भी दिखाई। अमन ने धमकी दी थी कि जरूरत पड़ी तो वह मेरे भाई को मार देगा। हम सब बहुत डर गए थे।"

इस घटना से मेंटल ट्रॉमा झेल रहे निशाद ने कहा कि वह जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर अब मैं दोबारा शादी करता हूं तो किसी ऐसी लड़की से करूंगा जो शादी का मतलब समझती हो। सितारा ने मुझे कभी नहीं अपनाया। वह सिर्फ अमन को चाहती थी और मुझे हर रात अपनी जान की फिक्र होती थी।"

निशाद ने ये भी कहा कि अगर अब सितारा लौट आती है तो भी वह उसके साथ नहीं रह पाएगा। क्योंकि उसके मन से अभी डर नहीं निकला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।