Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

इन 7 टिप्स से सिर्फ 10 दिन में हरा-भरा होगा मनी प्लांट

मनी प्लांट के बड़े पत्ते उगाने के लिए केले के छिलके का उपयोग करने के बागवानी टिप्स यहां दिए गए हैं, जो पोषक तत्व देते हैं:

Image Credit: pinterest

केले के छिलकों में पानी भरकर 2-3 दिनों के लिए छोड़ दें, फिर छिलके हटा दें और पानी को मनी प्लांट में डालें

Image Credit: pinterest

केले के छिलके का पानी बनाएं

छिलकों को धूप में सुखाएं, फिर उन्हें पीसकर एक महीन पाउडर बना लें, इस पाउडर को मिट्टी के चारों ओर छिड़कें

Image Credit: pinterest

सूखा पाउडर बनाएं

केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटें और पौधे के चारों ओर मिट्टी में दबा दें, धीरे-धीरे पोषक मिलते रहेंगे

Image Credit: pinterest

छिलके सीधे मिट्टी में दबाएं

केले के छिलके के पानी में पिसे हुए अंडे के छिलके और थोड़ा सा एप्सम सोल्ट मिलाएं ताकि बैलेंस्ड फ़र्टिलाइज़र बन सके

Image Credit: pinterest

अन्य सामग्री मिलाएं

केले के छिलके यूज मनी प्लांट की पत्तियों पर जमी धूल पोंछने के लिए करें, पत्तियां चमकदार बनती हैं और हरी होती है

Image Credit: pinterest

पत्तियों की सफाई के लिए

मनी प्लांट को पानी में उगाने के लिए केले के छिलके का टुकड़ा डालें, पानी को रेगुलरली बदलें

Image Credit: pinterest

पानी में उगाते समय

केले के छिलकों को कम्पोस्ट में मिलाएं, कम्पोस्ट पोषक तत्वों से भरपूर होगा, जिसका यूज बाद में करें

Image Credit: pinterest

कम्पोस्ट में मिलाएं

केले के छिलके के लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का यूज करते समय, 1 भाग उर्वरक से 10 भाग पानी के रेश्यो में पतला करें

Image Credit: pinterest

लिक्विड फ़र्टिलाइज़र

केले के छिलकों का यूज कम करें, ज्यादा युज से पोषक तत्वों इम्बैलेंस हो सकता है या कीट अट्रेक्ट होते हैं

Image Credit: pinterest

ज्यादा युज से बचें

हॉलीवुड की याद दिला रहा है तमन्ना भाटिया का ये वाइट हार्ट लुक
Find out More