Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 26,  2025

ये गोल्ड बैंगल्स डिजाइन जो सिर्फ दिखाऊ नहीं टिकाऊ भी है

यह सबसे क्लासिक डिज़ाइन है, जो कभी आउट ओफ फैशन नहीं होता और डेली के कामों के लिए बेस्ट है

Image Credit: pinterest

प्लेन पोलिश वाली चूड़ियां

ये चूड़ियां अंदर से खोखली होती हैं जिससे वे 12 ग्राम में भी काफी चौड़ी और भारी दिखाई देती हैं

Image Credit: pinterest

पाइपिंग या ट्यूब डिज़ाइन

दो सोने के तारों को आपस में घुमाकर बनाया गया यह डिज़ाइन काफी ट्रेंडी और मजबूत होता है

Image Credit: pinterest

ट्विस्टेड या रस्सी डिज़ाइन

इसमें चूड़ियों की सतह पर इंटरिकेट कटिंग की जाती है, जिससे बिना हीरे के भी चूड़ियां बहुत चमकती हैं

Image Credit: pinterest

मशीन कट डायमंड डिज़ाइन

12 ग्राम में आप एक मजबूत सिंगल कड़ा बनवा सकती हैं जो ओफिस वियर के लिए एकदम परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

स्लीक कड़ा

अगर थोड़ी डिज़ाइनर चूड़ियां चाहती हैं, तो हल्की फूलों की नक्काशी वाली चूड़ियां 12 ग्राम में बेहतरीन लगती हैं

Image Credit: pinterest

फ्लोरल मोटिफ डिज़ाइन

चूड़ी के किनारों पर छोटे सोने के मोतियों जैसे दाने बने होते हैं जो इसे ट्रेडिशनल और मोडर्न दोनों लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

डोटेड या बीड्स पैटर्न

इसमें चूड़ी का आधा हिस्सा मैट और आधा चमकदार होता है, जो इसे बहुत ही मोडर्न लुक देता है

Image Credit: pinterest

मैट और ग्लोसी फिनिश

यह सोने के बारीक तारों का काम होता है, जिससे चूड़ियां बहुत हल्की होने के बावजूद काफी आर्टिस्टिक दिखती हैं

Image Credit: pinterest

फिलीग्री वर्क बैंगल्स

इंटरलोकिंग चेन पैटर्न डिज़ाइन चेन जैसा दिखता है और बहुत फ्लेक्सिबल व कम्फर्टेबल होता है

Image Credit: pinterest

इंटरलोकिंग चेन पैटर्न

ग्लोइंग मेकअप के लिए हाइलाइटर लगाने से पहले जानिए ये 7 टिप्स
Find out More