Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 11,  2025

जन्मदिन की खुशियों को रोशनी और रंगों से सजाने का खूबसूरत तरीका

फनी प्रोप्स जैसे हैट, चश्मे, क्राउन, बोर्ड्स रखें। गेस्ट फोटो क्लिक का मज़ा ले सकते है और पार्टी मेमोरेबल बन जाती है

Image Credit: pinterest

थीम्ड प्रोप्स कोर्नर

कलर थीम जैसे पिंक-गोल्ड, ब्लैक-गोल्ड या ब्लू-व्हाइट चुने उसी थीम की रिबन और बलून लगाकर एक खूबसूरत फोटो कोर्नर  बनाएं

Image Credit: pinterest

थीम बेस्ड बैकड्रोप

डोर एरिया या बैकड्रोप के ऊपर बलून आर्च लगाएं। यह तुरंत ही डेकोरेशन को ग्रैंड और पार्टी जैसा लुक देता है

Image Credit: pinterest

बलून आर्च गारलैंड

दीवार, टेबल या पर्दों पर फेयरी लाइट्स लगाकर एक वार्म और फेस्टिव एंबियंस तैयार करें। रात की पार्टी के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

फेयरी लाइट्स का मैजिक

बर्थडे पर्सन की पुरानी तस्वीरें फ्रेम में लगाकर एक इमोशनल और यूनिक फोटो वोल तैयार करें। गेस्ट को भी बहुत पसंद आता है

Image Credit: pinterest

फ्रेम फोटो वोल

नाम या इनिशियल्स का कटआउट लगाकर एक पर्सनलाइज्ड टच दें। चाहें तो LED नेम लाइट भी यूज़ कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

 LED नेम लाइट

केक टेबल पर छोटी फ्रेगरेंस कैंडल्स, कंफ़ेटी और फ्रेश फ्लावर सजाकर पार्टी को एलीगेंट टच दिया जा सकता है

Image Credit: pinterest

 टेबल डेकोर विद कैंडल्स

रंगीन पेपर फैंस, पोम पोम्स और हैंगिंग डेकोर दीवारों को तुरंत डेकोरेट कर देते हैं और बजट फ्रेंडली भी होते हैं

Image Credit: pinterest

पेपर फैंस और हैंगिंग डेकोर

टेबल, मेन गेट या बैकड्रॉप पर ताज़े फूलों की लाइट डेकोरेशन सिम्पल होने के साथ प्रीमियम फील भी देती है

Image Credit: pinterest

 फ्रेश फ्लावर डेकोरेशन

एंट्री गेट को बलून, रिबन या वेलकम बोर्ड से सजाएं। जेसे ही गेस्ट अंदर आए, उन्हें पार्टी की फील मिल जाए

Image Credit: pinterest

 पार्टी एंट्री डेकोर

विंटर लुक को खास बनाने वाली 10 फैशनेबल कैप्स
Find out More