Image Credit: google

by Roopali Sharma | jul  26,  2025

हरियाली तीज पर छा जाने वाली हैं ये 10 फैशनेबल एक्सेसरीज़

हरियाली तीज के लिए 10 फैशनेबल एक्सेसरीज़ जो आपको इस त्योहार पर और भी खूबसूरत बना देंगी.

Image Credit: google

कलरफुल और एथनिक डिज़ाइन में मीनाकारी झुमके इस साल बहुत ट्रेंड में हैं,खासकर ग्रीन, गोल्ड और मरून शेड्स में.

Image Credit: google

मीनाकारी झुमके

गजरे से आगे बढ़कर अब पूरा फ्लोरल हेयर ज्वेलरी सेट मिल रहा है (मांगटीका + हेयर बैंड + बन्स रिंग)

Image Credit: google

फ्लोरल हेयर ज्वेलरी सेट

सिंपल मांग टीका को रिप्लेस करती हुई कुंदन माथापट्टी एलिगेंट और रोयल लुक देती है

Image Credit: google

कुंदन माथापट्टी

बड़े, स्टेटमेंट ओक्सीडाइज़्ड नेकलेस जो ट्रेडिशनल ड्रेस को ट्रेंडी लुक देते हैं

Image Credit: google

बोहो ओक्सीडाइज़्ड नेकपीस

हैंडमेड एम्ब्रोयडरी या मिरर वर्क वाले पोटली बैग इस तीज सीजन में बहुत इन डिमांड हैं

Image Credit: google

मिरर वर्क वाला पोटली बैग

कांच की चूड़ियों के साथ कुंदन, पर्ल और स्टोन वाले कड़े का लेयर्ड कोम्बिनेशन ट्रेंड में है

Image Credit: google

लेयर चूड़िया सेट

हल्की लेकिन डिज़ाइनर नथ, जो एक साइड से बालों में पिन होती है, ब्राइडल टच देती है

Image Credit: google

डिज़ाइनर नथ विद चेन

सिंपल नहीं, बल्कि मोती और स्टोन लगे हुए पतले कमरबंद/कमरचेन ट्रेंडी हो रहे हैं

Image Credit: google

कमरचेन विद पर्ल एंड स्टोन

गोल्डन, कुंदन या स्टोन लगे हुए डिजाइनर बिंदी पैक्स हर रंग के आउटफिट से मैच हो जाते हैं

Image Credit: google

स्टोन स्टडेड बिंदी कलेक्शन

अब बिछिया सिर्फ सिल्वर की नहीं बल्कि डिज़ाइनर कुंदन, स्टोन स्टडेड और रोज़ गोल्ड फिनिश में भी आ रही हैं.

Image Credit: google

बिछिया 

हर रंग में छुपा है एक शाही एहसास
Find out More