Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 01,  2025

रियल और फेक डायमंड की पहचान के ये है 8 तरीके

अमेरिकन डायमंड जिन्हें क्यूबिक ज़िरकोनिया भी कहा जाता है और रियल डाइमंड के बीच अंतर का पता आप इस तरह से कर सकते हैं:

Image Credit: pinterest

पानी में डाइमंड को डालें, असली डाइमंड तुरंत डूब जाएगा, अमेरिकन डायमंड हल्का होने से नीचे गिरेगा या तैर सकता है

Image Credit: pinterest

वाटर टेस्ट

डाइमंड पर मुंह से भाप मारें, असली डाइमंड पर भाप तुरंत गायब हो जाएगी, जबकि अमेरिकन डायमंड पर बनी रहेगी

Image Credit: pinterest

फोग टेस्ट

डाइमंड को रोशनी में रखें, असली डाइमंड में चमक ज्यादा होती है अमेरिकन डायमंड की चमक कम होती है

Image Credit: pinterest

ब्राइटनेस टेस्ट

कांच से डाइमंड को चेक करें, नेचुरल डाइमंड क्लियर नहीं दिखते हैं, अमेरिकन डायमंड  पूरी तरह से क्लियर दिखते हैं

Image Credit: pinterest

मैग्नीफाइंग गिलास का यूज

डाइमंड दुनिया का सबसे हार्ड नेचुरल सब्स्टेन्स है, इन्हे रगड़ने पर जिसपर खरोंच नहीं आती, वह असली डाइमंड है

Image Credit: pinterest

स्क्रैच टेस्ट

न्यूज़पेपर पर डोट बनाएं, डाइमंड को उल्टा रखें, यदि बिंदु नहीं दिखे तो डाइमंड असली है दिखाई देने पर नकली

Image Credit: pinterest

न्यूज़पेपर/डोट टेस्टिंग

अल्ट्रावायलेट लाइट के नीचे रियल डाइमंड ब्लू लाइट का चमकता हैं, यदि वे हल्के रंग का दिखे तो नकली डाइमंड है

Image Credit: pinterest

अल्ट्रावायलेट लाइट टेस्ट

रियल डाइमंड को जलाने पर उसे फर्क नहीं पड़ेगा, जबकि अमेरिकन डायमंड चटक सकते हैं या खराब हो सकते हैं

Image Credit: pinterest

हीट टेस्ट

रिलाएबल मेथड है कि किसी ज्वैलर के पास जाएं, जो इक्विपमेंट से रियल डाइमंड पहचान सके

Image Credit: pinterest

प्रोफेशनल टेस्टिंग

ऐश्वर्या राय का एडवर्टाइजमेंट से लेकर से मिस वर्ल्ड तक का सफर
Find out More