Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma | OCT 01
,
2025
मार्केट में आ रहे नकली आलू की ऐसे करें पहचान
दूध और पनीर में मिलावट के बाद अब आलू में भी मिलावट हो रही है जिसे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने बताया है.
Image Credit: google
व्यापारी पुराने आलू धोकर केमिकल का उपयोग करके उन्हें ताजा बनाते हैं.
Image Credit: google
पुराने आलू को नया दिखाना
आलू को गुलाबी रंग देने के लिए खतरनाक केमिकलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Image Credit: google
केमिकल से रंगना
इन मिलावटी आलू को खाने से कई तरह की हेल्थ प्रोब्लम हो सकती हैं.
Image Credit: google
हेल्थ पर इफ़ेक्ट
त्योहारों के सीजन में, जब सब्जियों की मांग
बढ़ जाती है, तो मिलावटखोर इसका फायदा उठाते हैं.
Image Credit: google
त्योहारों पर बढ़ती मिलावट
आलू को पानी में डालने
पर रंग छूटता है, तो ऐसे आलू खरीदने से बचना चाहिए.
Image Credit: google
सावधान रहने की सलाह
ऐसे मिलावटखोरी की जांच होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Image Credit: google
कड़ी कार्रवाई
आलू रगड़ने पर आपके हाथ पर रंग लग जाता है, तो समझ जाइए कि वह रंगा हुआ है.
Image Credit: google
मिलावट का पता करे
इस तरह की मिलावट के बारे में जानकारी होने से कंस्यूमर खुद को बचा सकते हैं.
Image Credit: google
कंस्यूमर अवेयरनेस
करवा चौथ पर हाथ दिखेंगे जवां, इन ट्रेडिशनल नेल कलर से
Find out More