Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma | OCT 01
,
2025
मिस इंडिया रह चुकी है इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी संजना
इंडियन क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बहुत ही खूबसूरत है आइये उनके बारे में कुछ बातें जानते हैं:
Image Credit: google
संजना एक जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और टीवी एंकर हैं, जो क्रिकेट मैच होस्ट करती हुई नजर आती हैं.
Image Credit: google
स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर
उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ओफ टेक्नोलोजी से बी.टेक की डिग्री ली, वह सोफ्टवेयर इंजीनियर है.
Image Credit: google
शिक्षा और करियर की शुरुआत
संजना 2013 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रही थीं.
Image Credit: google
फोर्मर
मिस इंडिया
फाइनलिस्ट
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने 15 मार्च 2021 को गोवा में शादी की.
Image Credit: google
2021 में की शादी
उन्होंने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय ‘मैच प्वाइंट’ और ‘चीकी सिंगल्स’ जैसे पोपुलर शो होस्ट किए हैं.
Image Credit: google
पोपुलर शो होस्ट
4 सितंबर 2023 को उन्होंने अपने पहले बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अंगद है.
Image Credit: google
एक बेटे की मां
उन्हें ट्रैवल करना पसंद है और वह अपने पालतू जानवरों से भी जुड़ी हुई हैं.
Image Credit: google
ट्रैवल और पालतू जानवर
उन्होंने मोडलिंग, रियलिटी टीवी और स्पोर्ट्स एंकरिंग में काम किया है और उनकी नेट वर्थ लगभग 8 करोड़ रुपये है.
Image Credit: google
सफल करियर और नेट वर्थ
मार्केट में आ रहे नकली आलू की ऐसे करें पहचान
Find out More