Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 13,  2025

लो यहां मिल रहा है iPhone 16 Pro Max इतने सस्ते में!

iPhone 16 Pro Max पहली बार 1 लाख रुपये से कम में मिलेगा, जिससे आपको हजारों की बचत हो सकती है.

Image Credit: google

सेल के दौरान iPhone 16 Pro Max पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है.

Image Credit: google

Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल

पहली बार यह फोन 1 लाख रुपये से कम कीमत पर मिलेगा, जिससे कई हजारों रुपये की बचत होगी.

Image Credit: google

1 लाख रुपये से कम कीमत

यह डिस्काउंट ओफर लिमिटेड टाइम के लिए होगा, इसलिए मौका हाथ से न जाने दें.

Image Credit: google

लिमिटेड टाइम का ओफर

सेल में आप चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं.

Image Credit: google

बैंक ओफर्स का लाभ

अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके आप कीमत को और कम कर सकते हैं.

Image Credit: google

पुराने फोन का एक्सचेंज

यह Apple के फ्लैगशिप फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ओफर हो सकता है.

Image Credit: google

फ्लैगशिप फोन पर भारी छूट

यह सेल 23 सितंबर से शुरू होने की संभावना है, इसलिए अपनी खरीदारी के लिए तैयार रहें.

Image Credit: google

सेल की शुरुआत

आप इसे आसान EMI ओप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं.

Image Credit: google

EMI ओप्शन

यह ओफर Apple के iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के ठीक बाद आ रहा है.

Image Credit: google

iPhone 17 के लोन्च के बाद

करवा चौथ पर आलता डिजाइन देखकर, हर कोई कहेगा क्या खूब है
Find out More