Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 20,  2025

क्या बाली जाने हो गया है सेफ, इस वोल्केनो इरप्शन के बाद

माउंट सेमेरू ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद यदि आप बाली विजिट करने का सोच रहे है, तो आइये जानते है जाना चाहिए या नहीं

Image Credit: pinterest

माउंट सेमेरू, ईस्ट जावा में है, बाली अलग आइलैंड है, दोनों की दूरी लगभग 130 किलोमीटर से ज्यादा है, जो बाली को एफेक्ट नहीं करती है

Image Credit: pinterest

ज्योग्राफिकल डिस्टेंस

इंडोनेशियाई ने माउंट सेमेरू के चारों ओर डेंजर जोन लगाया है, जो क्रेटर से लगभग 8 किलोमीटर के एरिया में होता है, यहां तक आप सुरक्षित हैं

Image Credit: pinterest

लोकल सेफ्टी जोन

अभी (नवंबर 2025 तक), बाली में कोई भी ज्वालामुखी, जैसे माउंट अगुंग या माउंट बटूर, ज्वालामुखी नहीं फट रहा है

Image Credit: pinterest

बाली में एक्टिव ज्वालामुखी नहीं

ज्वालामुखी की राख हवा में ऊपर तक जा सकती है, जिससे विमानों की सेफ्टी को रिस्क होता है। डार्विन में रेड अलर्ट जारी करता है

Image Credit: pinterest

वार्निंग

बाली के न्गुरह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट डिले या कैंसिल हो सकती हैं, एयरलाइन से कांटेक्ट में रहे

Image Credit: pinterest

फ्लाइट एफेक्ट हो सकती हैं

यदि हवा की दिशा बदलती है और राख बाली के ऊपर आती है, तो सांस की परेशानी पैदा कर सकता है, ऐसे में मास्क पहनना जरुरी है

Image Credit: pinterest

हेल्थ प्रिकोशन

लोकल अथोरिटी, जैसे इंडोनेशियाई जियोलोजी एजेंसी, और अपने देश की ट्रैवल एडवाइजरी की नई इनफार्मेशन पर नज़र रखें

Image Credit: pinterest

ओफिसिअल एडवाइस फोलो करें

फ्लाइट डिस्ट्रप्शन के कारण, यात्रियों को ट्रैवल प्लानिंग में फ्लेक्सिब्लिटी बनाए रखना चाहिए और ट्रैवल इंश्योरेंस करना चाहिए

Image Credit: pinterest

फ्लेक्सिबल ट्रैवल प्लानिंग

ज्वालामुखी एक्टिविटी के बाद भी, बाली में टूरिस्ट नार्मल रहते हैं, हवाई यात्रा में परेशानी भी लोकल एरिया तक सीमित है

Image Credit: pinterest

टूरिज्म पर ओवरआल इंपैक्ट

बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ कीटों को भगाएंगे ये पौधे
Find out More