Credit Cards

Jaipur Hit-and-Run: जयपुर में बेकाबू SUV कार ने 9 पैदल यात्रियों को रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल

Road Accident in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भीड़ भरे इलाके में सोमवार रात तेज गति से जा रहे एक वाहन (SUV) ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वाहन को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था

अपडेटेड Apr 08, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
Jaipur Hit-and-Run: नाहरगढ़ रोड पर कार द्वारा पैदल यात्रियों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है

Jaipur Hit-and-Run: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। सोमवार (7 अप्रैल) शाम एक तेज रफ्तार SUV कार ने सरेआम कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने शहर के भीड़ भरे इलाके में करीब सात किलोमीटर तक तेज रफ्तार में कार दौड़ाई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुई। ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।

यह घटना सोमवार रात को हुई और अनियंत्रित कार एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस दौरान इस वाहन ने कई लोगों को टक्कर मारी और खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि बाद में वाहन को रोककर चालक को पकड़ लिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था और घटना के समय नशे में था।


शेखावत ने पीटीआई से कहा, "उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी।" पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई। कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं। सभी को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया। जबकि मंगलवार सुबह इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Kancha Gachibowli Row: एक्ट्रेस दीया मिर्जा और यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ कार्रवाई करेगी तेलंगाना सरकार , पेड़ों की कटाई के 'AI क्लिप' मामले में एक्शन

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह काफी नशे में था। पीड़िता ममता कंवर के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।