Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | Dec 03,  2025

बिना ज़्यादा खर्च के इस विंटर घर को गरम रखने के शानदार घरेलू उपाय

खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे, थर्मल लाइन वाले या गहरे रंग के पर्दे लगाएं। ये ठंडी हवा को अंदर आने से रोकते हैं

Image Credit: pinterest

मोटे पर्दे

दिन में धूप के लिए खिड़कियों और पर्दों को खोल दें ताकि नेचुरल वार्मनेस आ सके। धूप जाने से पहले विंडो बंद कर दें ताकि वार्मनेस बनी रहे

Image Credit: pinterest

धूप का सही इस्तेमाल

 दरवाजों और खिड़कियों के बीच के गैप को रबर स्ट्रिप्स या सिलिकोन सीलेंट से सील कर दें, ताकि ठंडी हवा अंदर न आए

Image Credit: pinterest

गेट्स एंड विंडो सील

ठंडे फर्श पर मोटे कालीन या दरी बिछाने से पैरों को ठंड नहीं लगेगी और कमरे की ठंडक कम होगी।

Image Credit: pinterest

 यूज़ कालीन

घर की सफाई करते समय फर्श को गर्म पानी से पोंछें। इससे कमरे की नमी कम होती है और वार्मनेस फील होती है

Image Credit: pinterest

गर्म पानी का पोछा

सामान्य बल्बों की जगह वार्म लाइट्स लगाएं या शाम को कुछ मोमबत्तियां,दीये जलाएं, जो कमरे में रोशनी और गर्माहट दोनों देते है

Image Credit: pinterest

यूज़ वार्म लाइटिंग

फर्नीचर को खिड़कियों और ठंडी दीवारों से हटाकर कमरे के इनर पार्ट में रखें। इससे ठंडी हवा सीधे आप तक नहीं पहुंचेगी

Image Credit: pinterest

फर्नीचर अरेंजमेंट

बिस्तर या बोडी को वार्म करने के लिए गर्म पानी की बोतल यूज़ करें। यह सेफ एंड इफेक्टिव तरीका है

Image Credit: pinterest

वार्म वाटर बोतल

खाना पकाने के बाद ओवन या गैस बंद न करें, बल्कि उसकी बची हुई वार्मनेस का उपयोग घर को थोड़ा गर्म करने में कर सकते है

Image Credit: pinterest

यूज़ कीचन हीट

पहने ये विंटर स्टाइलिश बूट्स जो हो आपके हर ड्रेस के साथ सूट
Find out More