Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 03,  2025

2026 की ज्वेलरी के ये डिज़ाइन हर फैशन ट्रेंड को देंगे मात

वाइब्रेंट कलर के जेमस्टोन फिर से ट्रेंड में हैं, ये स्पेशल ओकेशन में नहीं, बल्कि डेली वियर का पार्ट बन रहे हैं

Image Credit: pinterest

कलरफुल जेमस्टोन का जलवा

वाइब्रेंट कलर के जेमस्टोन फिर से ट्रेंड में हैं, ये स्पेशल ओकेशन में नहीं, बल्कि डेली वियर का पार्ट बन रहे हैं

Image Credit: pinterest

कलरफुल जेमस्टोन का जलवा

ट्रेडिशनल गोल मोतियों के बजाय 2026 में ओर्गेनिक, बारोक शेप के पर्ल को मोडर्न मेटल के साथ यूज किया जा रहा है

Image Credit: pinterest

मोडर्न पर्ल्स

अब गोल्ड और सिल्वर एक साथ पहनना फैशन है, गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड को लेयरिंग करके कंट्रास्ट बनाया जा रहा है

Image Credit: pinterest

मिक्स्ड मेटल्स

गहनों में अब कड़े और सीधे डिजाइनों की जगह फ्लोइंग वेवी शेप बोल्ड डिजाइन ले रहे हैं

Image Credit: pinterest

सकल्पचरल स्टाइल

बड़े और मोटे कफ, स्पेशली येलो गोल्ड में, 2026 के सबसे बड़े ट्रेंड्स में से एक हैं जो एक अट्रैक्टिव लुक देते है

Image Credit: pinterest

बोल्ड चंकी कफ और बैंगल

आर्ट डेको और विक्टोरियन स्टाइल के मोटिफ्स को मोडर्न सिलुएट्स के साथ फिर से तैयार किया जा रहा है

Image Credit: pinterest

विंटेज रिवाइवल

कई नेकलेस एक साथ पहनना और एक ही उंगली में कई अंगूठियां पहनना और भी ज्यादा ‘बोल्ड’ हो गया है

Image Credit: pinterest

लेयरिंग और स्टैकिंग

क्लासिक ब्रोन्च और 90s के चोकर्स एक नए और सोफिस्टिकेटेड स्टाइल में वापस आ गए हैं

Image Credit: pinterest

ब्रोन्च और चोकर्स

लैब-ग्रोन डायमंड और रिसाइकिल की गई मेटल का यूज एक्सपर्ट बहुत पसंद किया जा रहा है

Image Credit: pinterest

टिकाऊ और एथिकल लक्जरी

हैवी जेवेलरी जगह ‘लाइटवेट नियो-हेरिटेज’ गोल्ड और मोडर्न ‘पोल्की’ ट्रेंड में है, जो पहनने में कंफर्टेबल हैं

Image Credit: pinterest

लाइटवेट हेरिटेज गोल्ड

सर्दियों के कोहरे में ड्राइविंग करते समय ध्यान रखने वाली इम्पोर्टेन्ट बातें
Find out More