Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 04,  2025

करवा चौथ पर पैरों को सजाएं इन 9 लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन से

करवा चौथ पर पैरों को सजाने के लिए यहां 9 लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन दिए गए हैं, जो आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे:

Image Credit: pinterest

पैरों पर खूबसूरत फूलों का डिजाइन बनाएं, साथ में छोटे-छोटे पत्तों और बेलों से सजाएं.

Image Credit: pinterest

फ्लोरल पैटर्न

पैरों के तलवे से एड़ी तक ज्योमेट्रिक डिजाइन बनाएं जो मोडर्न लुक देता है.

Image Credit: pinterest

ज्योमेट्रिक डिजाइन

पैरों की उंगलियों से टखनों तक जाने वाली महीन बेलों का डिजाइन बनवाएं.

Image Credit: pinterest

बेलों वाले डिजाइन

इस डिजाइन में जालीदार पैटर्न बनाए जाते हैं, यह काफी ट्रेंडी लगता है.

Image Credit: pinterest

ओपन वर्क डिजाइन

पैरों में मेहंदी से पायल का डिज़ाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है.

Image Credit: pinterest

पायल डिज़ाइन

पैरों के ऊपरी हिस्से पर मोर के पंखों या मोर मोटिफ का इस्तेमाल करें.

Image Credit: pinterest

मोर डिजाइन

ऊंट पर बैठे व्यक्तियों जैसे ट्रेडिशनल डिजाइनों से पैरों को सजाया जा सकता है.

Image Credit: pinterest

राजस्थानी पैटर्न

पैरों के बाहरी तरफ और अंदर छोटे-छोटे फूल या जालीदार डिजाइन भरें.

Image Credit: pinterest

हाफ-मून डिजाइन

करवा चौथ पर ट्रेंड में है ये 10 शुभ रेड कलर सूट
Find out More