Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 5,  2025

करवा चौथ के लिए मेहंदी डिजाइन, बढ़ेगी हाथों की शोभा

करवा चौथ के त्योहार पर हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए आप यहां दी गई मेहंदी की डिज़ाइन सेलेक्ट कर लगा सकती है.

Image Credit: google

इसमें एक बड़ा कमल का फूल सेंटर में होता है, जो हाथों पर भरा हुआ लुक देता है

Image Credit: google

कमल डिज़ाइन

कमल और पत्तियों को थ्री डी लुक में बनाकर हाथों को और भी अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है.

Image Credit: google

थ्री डी इफ़ेक्ट डिज़ाइन

यह भरा हुआ डिज़ाइन मोर और कमल के फूलों के साथ बनाया जाता है.

Image Credit: google

मोर और फूलों का मिक्स

एक गोल टिक्की बनाकर कमल और पत्तियां बनाकर सुंदर डिज़ाइन बनाया जा सकता है.

Image Credit: google

कमल टिक्की

हाथों पर आदिवासी टैटू की तरह दिखने वाले ये डिज़ाइन अट्रैक्टिव लगते हैं.

Image Credit: google

मोडर्न जियोमेट्रिक डिज़ाइन

यह डिज़ाइन हाथों को सजाने के लिए बांह पर ब्रेसलेट जैसा लुक देता है.

Image Credit: google

बांह पर ब्रेसलेट डिज़ाइन

हल्के डिजाइन के लिए आप उंगलियों पर फूल और पत्ती का डिज़ाइन बना सकती हैं.

Image Credit: google

फूलों और पत्ती डिज़ाइन

यह एक खूबसूरत और ट्रेंडी डिज़ाइन है, जो हाथों को और भी स्टाइलिश बनाता है.

Image Credit: google

मोतियों वाला डिज़ाइन

ट्रेडिशनल फेस्टिवल के लिए यह डिज़ाइन बहुत फेमस है.

Image Credit: google

भरवां डिज़ाइन

ओणम के अवसर पर हाथों को सजाएं खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स से
Find out More