Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 30,  2025

विंटर में नहीं लगेगी ठंड साड़ी के साथ पहनें ये फुलस्लीव ब्लाउज डिज़ाइन

वेलवेट फैब्रिक रोयल लुक देता है, गर्म भी होता है, डार्क कलर के वेलवेट ब्लाउज विंटर वेडिंग्स के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

वेलवेट ब्लाउज

साड़ी के ऊपर जैकेट स्टाइल ब्लाउज पहनना आजकल बहुत ट्रेंड में है, यह इंडो-वेस्टर्न लुक देता है

Image Credit: pinterest

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

भारी कढ़ाई वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज आपको ठंड से बचाते हैं और हैवी लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

फुल स्लीव्स विथ एम्ब्रोयडरी

सर्दियों के लिए टर्टलनेक ब्लाउज सबसे बेस्ट हैं, यह पूरी तरह से कवर रखते हैं और साड़ी के साथ बहुत एलिगेंट लगते हैं

Image Credit: pinterest

टर्टलनेक ब्लाउज

पेपलम ब्लाउज कमर तक ढके होते हैं और ऊनी फैब्रिक में बनवाने पर ये स्टाइलिश और गर्म दोनों रहते हैं

Image Credit: pinterest

पेपलम ब्लाउज

अगर आप टर्टलनेक नहीं पहनना चाहतीं, तो विंटर में हाई नेक ब्लाउज सेफ और क्लासिक ओप्शन है

Image Credit: pinterest

हाई नेक ब्लाउज

ब्रोकेड का कपड़ा मोटा होता है, जो हल्की ठंड के लिए परफेक्ट है, इसे सिंपल साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं

Image Credit: pinterest

ब्रोकेड ब्लाउज

ब्लाउज के ऊपर एक स्लिम-फिट ट्रेंच कोट पहनकर आप लुक को मोडर्न बना सकती हैं

Image Credit: pinterest

साड़ी के साथ ट्रेंच कोट

वार्म स्ट्रेचेबल फैब्रिक वाले बोडीसूट को ब्लाउज की तरह पहनें, यह साड़ी की ड्रेपिंग को क्लीन लुक देता है

Image Credit: pinterest

बोडीसूट ब्लाउज

फुल पफर स्लीव्स न केवल फैशनेबल हैं, बल्कि इनके अंदर वार्मर भी आसानी से छिपा सकती हैं

Image Credit: pinterest

पफर स्लीव्स ब्लाउज

घर पर ही करें खुद को तैयार, इन मेकअप ट्रेंड को फॉलो करके
Find out More