Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 27,  2025

बेहद ट्रेंड में रहे 2025 के सेलिब्रिटी मेकअप, जो हर जगह देखने को मिलेंगे

2025 में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स के अपनाए जा रहे 9 मेजर मेकअप ट्रेंड्स यहां दिए हैं, जो मेकअप लुक को इन्हैंस कर रहे है

Image Credit: pinterest

ज्यादा ग्लोसी स्किन की जगह साटन फिनिश ले रही है, यह लुक सेमी-मैट होता है जिसमें चेहरे पर हल्की ओस दिखती है

Image Credit: pinterest

साटन और क्लाउड स्किन

तीखी लाइनों नहीं लिपस्टिक को किनारों से ब्लर्ड रखा जा रहा है, क्लाउड लिप्स लुक इस साल काफी पोपुलर है

Image Credit: pinterest

ब्लर्ड लिप्स

90s के सुपरमोडल्स के लुक वार्म, ब्रोन्ज़ी और कोपर टोन पर बेस्ड है, इसमें फेस को नैचुरल वार्मथ देता है

Image Credit: pinterest

टोस्टेड मेकअप

2024 के बबल गम पिंक के बाद, 2025 में डार्क बेरी कलर लिप्स और गालों के लिए ट्रेंड में हैं

Image Credit: pinterest

मोनोक्रोमैटिक बेरी शेड्स

आंखों के लिए सेम कलर के बोल्ड शेड्स का यूज किया जा रहा है, मोचा मूस इस साल का फेवरेट कलर है

Image Credit: pinterest

मोनोक्रोमैटिक आईशैडो

सेलिब्रिटी आर्टिस्ट्स ने आंखों पर मस्कारा छोड़ दिया जाता है ताकि होंठों या स्किन पर फोकस हो सके

Image Credit: pinterest

बिना मस्कारा वाला लुक

ग्राफिक और लग्जरी इफेक्ट देने के लिए आंखों पर सुनहरे या मेटैलिक कलर का यूज किया जा रहा है

Image Credit: pinterest

मेटैलिक एक्सेंट

ब्लश अब गालों पर ही नहीं, बल्कि आंखों के नीचे तक लगाया जा रहा है, जिसे ‘ब्लश टूरिंग’ भी कहा जाता है

Image Credit: pinterest

ब्लश का नया एप्लीकेशन

90s का स्किनी आइब्रो ट्रेंड फिर से वापस आ रहा है, जिसे कई सेलेब्रिटी अपना रहे है

Image Credit: pinterest

थिन आइब्रो

गमले में ही बिना मेहनत के इस 8 आसान स्टेप्स से उगाएं चिया सीड्स
Find out More