Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

मलाइका को एनर्जेटिक रखते हैं ये 7 हेल्दी मॉर्निंग रूटीन

मलाइका अरोड़ा ने हेल्दी मोर्निंग रूटीन के टिप्स बताएं है जिनसे उनकी झलक देखने ही बनती है.

Image Credit: google

मलाइका सुबह उठते ही पहले गर्म पानी पीती हैं ताकि शरीर हाइड्रेट हो सके.

Image Credit: google

गर्म पानी पीना

वह कुछ समय मेडिटेशन में लगाती हैं, जिससे मेंटल हेल्थ और स्टेबिलिटी मिलती है.

Image Credit: google

मेडिटेशन

वह जीरा और अजवाइन का पानी या गर्म पानी में नींबू डालकर पीती हैं, जो बोडी को डिटोक्स करता है.

Image Credit: google

वोटर थेरेपी

वह अपनी डेली रूटीन में गाजर, ककड़ी, संतरा और अदरक जैसे इंग्रेडिएंट से बना “रेटिनोल जूस” लेती हैं.

Image Credit: google

हेल्दी ड्रिंक्स

मलाइका एक घंटे तक योगा करती हैं, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और स्ट्रेचिंग शामिल होते हैं.

Image Credit: google

योगा और स्ट्रेचिंग

उनका मानना है कि शरीर को हेल्दी रखने के लिए रेगुलर रूटीन बहुत जरूरी है.

Image Credit: google

रेगुलर रूटीन

मलाइका जंक फूड से दूरी बनाए रखती हैं और सिंपल, घर का खाना पसंद करती हैं.

Image Credit: google

प्रोपर डाइट

वह मानती हैं कि सुबह भरपूर पानी पीने और इस रूटीन को फोलो करके उन्हें पूरे दिन एनर्जी मिलती है.

Image Credit: google

एनर्जेटिक स्टार्टिंग

डांडिया नाईट होगी ब्राइट, पुराने दुपट्टे के ट्रेंडी ड्रेस से
Find out More