Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

डांडिया नाईट होगी ब्राइट, पुराने दुपट्टे के ट्रेंडी ड्रेस से

अपने पुराने दुपट्टे को ट्रेंडी ड्रेस में बदलने के 9 तरीके यहां दिए गए हैं, जिसे आप डांडिया की रात में पहन सकते है.

Image Credit: google

किसी भी रंगीन दो दुपट्टों को एक साथ मिलाकर एक छोटा लहंगा भी बनाया जा सकता है.

Image Credit: google

 लहंगा बनाएं

अगर आपके पास मिरर वर्क या कढ़ाई वाला दुपट्टा है, तो उससे एक छोटी या लंबी जैकेट सिलवा लें.

Image Credit: google

जैकेट सिलवाएं

दुपट्टे से एक स्टाइलिश कफ्तान टोप सिलवाएं, किनारों पर मिरर लेस या पोम-पोम लगवा सकते हैं.

Image Credit: google

कफ्तान टोप बनाएं

अगर दुपट्टा थोड़ा मोटा है, तो आप उससे एक डिजाइनर ब्लाउज बना सकती हैं.

Image Credit: google

स्टाइलिश ब्लाउज बनाएं

प्रिंटेड दुपट्टे से एक ट्रेंडी क्रोप टोप बनाया जा सकता है, जिसे स्कर्ट के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: google

क्रोप टोप बनाएं

एक अलग और ट्रेंडी लुक के लिए दुपट्टे से स्टाइलिश केप या पोंचो बनाया जा सकता है.

Image Credit: google

केप या पोंचो बनाएं

एक लंबी स्कर्ट और टॉप के साथ दुपट्टे को एक कंधे पर पिन लगाकर दूसरे कंधे तक ड्रेप करें.

Image Credit: google

वन शोल्डर ड्रेप स्टाइल

किसी भी सादे दुपट्टे पर गोटा पट्टी, लेस या छोटे मिरर चिपकाकर उसे फेस्टिव लुक दे.

Image Credit: google

गोटा पट्टी या मिरर वर्क जोड़ें

अपनी डांडिया ड्रेस को पूरा करने के लिए ज्वैलरी, बड़े झुमके, और हल्का मेकअप करके लुक को फाइनल टच दें.

Image Credit: google

एक्सेसरीज पर ध्यान दें

ये 10 दुनिया के सबसे रोमांटिक पक्षी, बॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं
Find out More