Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 22,  2025

इन 5 कारणों से चूक गई, मिस यूनिवर्स 2025 बनने में मनिका विश्वकर्मा

राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का रिप्रेजेंट किया, आइये जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें:

Image Credit: pinterest

मनिका ने श्रीगंगानगर में शिक्षा की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोलिटिकल साइंस और इकोनोमिक्स में डिग्री की पढ़ाई की

Image Credit: pinterest

लाइफ और शिक्षा

वह सिर्फ एक मोडल नहीं हैं, बल्कि एक ट्रैंड क्लासिकल डांसर और एक अवार्ड विनिंग पेंटर भी हैं

Image Credit: pinterest

वेर्सटिलिटी

मनिका न्यूरोडायवर्सिटी की वोकल एडवोकेट हैं और वह न्यूरोनोवा की फाउंडर है, जो एडीएचडी के बारे में अवेयरनेस बढ़ाती है

Image Credit: pinterest

सोशल वर्क में इंटरेस्ट

नेशनल कोस्ट्यूम राउंड में द बर्थ ओफ एनलाइटनमेंट वाली शानदार गोल्डन कोस्ट्यूम पहनी, जिसने सभी को अट्रेक्ट किया

Image Credit: pinterest

बर्थ ओफ एनलाइटनमेंट कोस्ट्यूम

पेजेंट्री की दुनिया में उनका जर्नी शुरू हुई, जहां उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का टाइटल जीता

Image Credit: pinterest

मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 

18 अगस्त 2025 को जयपुर में ग्रैंड सेरेमनी में, उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया

Image Credit: pinterest

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज

मनिका ने अपने कोन्फिडेंस और इंटेलिजेंस से ग्लोबल स्टेज पर इफेक्ट डाला और टोप 30 में जगह बनाने में सफल रहीं

Image Credit: pinterest

टोप 30 में जगह

थाईलैंड में 74वें मिस यूनिवर्स 2025 पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट किया, जहां 130 से ज्यादा देशों के कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था

Image Credit: pinterest

नेशनल स्टेज पर लीडरशिप

वह टोप 12 में जगह नहीं बना पाईं और कोम्पटीशन में जर्नी समाप्त हो गई, लेकिन मनिका की यह जर्नी कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है

Image Credit: pinterest

टोप 30 में जगह

घर में रखें कुछ सामान बता देंगे आपकी गोल्ड ज्वेलरी की असली पहचान
Find out More