Image Credit: Canva
Met Gala पर फिर चला बॉलीवुड सितारों का जादू !
by Roopali Sharma | may 07
,
2025
इस बार शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी तक भारतीय स्टार्स ने कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।
Image Credit: Canva
अक्सर अपने फैशन से लोगों का ध्यान खींचने वाले दिलजीत के मेट गाला में महाराजा लुक ने भी सभी का दिल जीत लिया।
Image Credit: Canva
कियारा आडवाणी ने बेबी बंप के साथ मेट गाला में अपना डेब्यू किया।
Image Credit: Canva
कियारा आडवाणी ने गौरव गुप्ता की कस्टम ब्रेवहार्ट डिजाइनर गाउन पहनी।
Image Credit: Canva
Debut के लिए किंग खान ने भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट को चुना।
Image Credit: Canva
शाहरुख ने सिल्क शर्ट, ट्राउजर्स और फ्लोर लेंथ कोट के साथ ऑल ब्लैक लुक रखा।
Image Credit: Canva
ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने इस बार मेट गाला में एक टेलर्ड पोल्का डॉट सूट ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा।
Image Credit: Canva
Fashion की सबसे बड़ी रात में Priyanka के look ने सभी को impress कर दिया |
Image Credit: Canva
Priyanka and Nick पहले भी Met Gala में एक साथ नजर आ चुके हैं Met Gala में ही Priyanka की मुलाकात Nick Jonas से हुई थी |
Image Credit: Canva
ऐसे 7 Engineering College जिनकी Placements है High पर फीस है कम!
Find out More