Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

सूरज को पास से देखने की ये है सबसे यूनिक जगह

माउंट चिम्बोराज़ो पृथ्वी पर सूर्य के सबसे पास का स्थान है, आइये जानते है इसके पीछे की क्या सच्चाई है:

Image Credit: pinterest

पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण, प्लेनेट का बीच का भाग बाहर की ओर उभरा हुआ है

Image Credit: pinterest

पृथ्वी का उभार

चिम्बोराज़ो इक्वाडोर में है, जो इक्वेटर से एक डिग्री साउथ में है, जिससे उभार का ज्यादा दिखता है

Image Credit: pinterest

इक्वेटर के पास जगह

जब पृथ्वी के सेंटर से दूरी नापते है, तो चिम्बोराज़ो पृथ्वी की सरफेस पर दूसरे पोइंट से सबसे दूर है

Image Credit: pinterest

पृथ्वी के सेंटर से ज्यादा दूर

माउंट एवरेस्ट समुद्र से सबसे ऊंचा पर्वत है, लेकिन इक्वेटर से नार्थ में है, पृथ्वी का उभार कम होता है

Image Credit: pinterest

माउंट एवरेस्ट से डिस्टेंस

चिम्बोराज़ो का शिखर पृथ्वी के सेंटर से माउंट एवरेस्ट की से 2.1 किलोमीटर (1.3 मील) ज्यादा दूर है

Image Credit: pinterest

सेंटर का अंतर

पृथ्वी सूर्य से बहुत बड़ी डिस्टेंस पर है, यह अंतर चिम्बोराज़ो को सूर्य के सबसे पास का बिंदु बनाता है

Image Credit: pinterest

सूर्य से टोटल डिस्टेंस

मापने के दो तरीके हैं: समुद्र तल से ऊंचाई (एवरेस्ट जीतता है) और सेंटर से डिस्टेंस (चिम्बोराज़ो जीतता है)

Image Credit: pinterest

ज्योग्राफिकल मेज़रमेंट

चिम्बोराज़ो समुद्र लेवल से 6,263 मीटर ऊंचा है, जो एवरेस्ट से कम है, ज्योग्राफिकल लोकेशन यूनिक है

Image Credit: pinterest

समुद्र तल से ऊंचाई

पृथ्वी के पुरे गोल न होने के कारण संभव होता है, न कि केवल इसकी ऊंचाई के कारण

Image Credit: pinterest

साइंटिफिक, ज्योग्राफिकल फैक्ट

इन 7 टिप्स से सिर्फ 10 दिन में हरा-भरा होगा मनी प्लांट
Find out More