Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 17,  2025

नवरात्रि के इस दिन करें तेजपत्ते का ये उपाय पूरी होगी मनोकामना

22 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, कलश स्थापना के लिए सुबह 6:09 बजे से सुबह 8:06 बजे तक का शुभ मुहूर्त है.

Image Credit: google

शारदीय नवरात्रि

घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाना सौभाग्य लाता है.

Image Credit: google

घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक

पूजा शुरू करने से पहले अखंड ज्योति जलाएं, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है.

Image Credit: google

अखंड ज्योति जलाएं

शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना करें और संकल्प लेकर नवरात्रि व्रत की शुरुआत करें.

Image Credit: google

घटस्थापना करें

मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार चढ़ाने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Image Credit: google

देवी को सोलह श्रृंगार

देवी मां को लाल रंग के वस्त्र और लाल पुष्प अर्पित करना शुभ माना जाता है.

Image Credit: google

लाल वस्त्र और पुष्प चढ़ाएं

नवरात्रि के दौरान गायों, गरीबों और कन्याओं को दान करने से सुख-शांति और समृद्धि आती है.

Image Credit: google

दान-पुण्य करें

दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है.

Image Credit: google

दुर्गा चालीसा का पाठ

घर के मंदिर में धूपबत्ती और देसी घी का दीपक जलाकर मां की आराधना करें.

Image Credit: google

धूप-दीप जलाएं

अपनी मनोकामना लाल तेज पत्ते पर लिखकर मां के चरणों में रखें और नवरात्रि के अंतिम दिन उसे जलाकर उसकी राख को घर के चारों कोनों में बिखेर दें.

Image Credit: google

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय

ऐश्वर्या ने सलमान से इस वजह से नहीं की शादी
Find out More