Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 31,  2025

2026 की शुरुआत करें वार्डरोब से इन 10 आउटफिट को हटाकर

अपनी अलमारी को ओर्गनाइज़ करने और अपने स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए, 2025 के फैशन ट्रेंड्स की इन 9 पुरानी चीजों को हटा दें:

Image Credit: pinterest

पुराने स्वेटर जिन पर रोएं आ गए हों, वे लुक खराब करते हैं। उनकी जगह हाई क्वालिटी वाले ऊनी कार्डिगन पहनें

Image Credit: pinterest

बबल्स वाले स्वेटर हटाएं

ऐसी जींस जो फिटिंग की नहीं है, उसे हटा दें, स्ट्रेट-लेग जींस चुनें, जो हर बोडी टाइप पर अच्छी लगती है

Image Credit: pinterest

ढीली-ढाली जींस हटाए

पुरानी टी-शर्ट्स बाहर न पहनें, इनके बदले क्रिसप व्हाइट शर्ट या अच्छी फिटिंग वाली पोलो शर्ट शामिल करें

Image Credit: pinterest

पुरानी और ढीली टी-शर्ट्स

फटे या गंदे स्नीकर्स हटा दें, क्लासिक लेदर स्नीकर्स या लोफर्स पहनें, जो प्रोफेशनल और स्टाइलिश दिखते हैं

Image Credit: pinterest

घिसे हुए जूते

बहुत बड़े ब्रांड लोगो वाली टी-शर्ट्स पुरानी हो चुकी हैं, मिनिमलिस्टिक टी-शर्ट्स पहनें, जो क्वाइट लग्जरी लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

लोगो वाली टी-शर्ट्स

प्लास्टिक के गहने या बेल्ट हटा दें, इनकी जगह मेटल वोच या चमड़े की बेल्ट का उपयोग करें

Image Credit: pinterest

प्लास्टिक ज्वेलरी

ऐसी ड्रेसेस को हटा दें, इनकी जगह मिडी ड्रेसेस या ए-लाइन स्कर्ट्स चुनें, जो एलिगेंट लुक देंगी

Image Credit: pinterest

छोटी टाइट ड्रेसेस

जिन कपड़ों का रंग उड़ गया हो, उन्हें निकाल दें, उनकी जगह न्यूट्रल कलर्स के नए कपड़े लें

Image Credit: pinterest

फीकी पड़ी शर्ट्स

बहुत चौड़ी टाई या पुराने स्कार्फ की जगह स्लिम फिट टाई या सिल्क स्कार्फ का यूज करें

Image Credit: pinterest

पुराने जमाने के चौड़े टाई/स्कार्फ

2026 आने से पहले ही देख ले, क्या रहेगा न्यू ईयर फैशन ट्रेंड में?
Find out More