Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 24,  2025

आराध्या की परवरिश से सीखें, ऐश्वर्या की स्मार्ट पेरेंटिंग स्टाइल

ऐश्वर्या का मानना है कि मां बनने के बाद बच्चे की नीड्स एंड हैपीनेस उनकी पहली प्रायोरिटी बन जाती है, बाकी सब बाद में आता है

Image Credit: pinterest

प्रायोरिटी

वह बिजी शेड्यूल के बावजूद आराध्या के साथ ज़्यादा टाइम स्पेंड करती हैं। उनका मानना है कि बच्चों को टाइम देना उन्हें इमोशनली  सेफ फील कराता है

Image Credit: pinterest

स्पेंडिंग टाइम

 स्टार किड होने के बावजूद, आराध्या को ज़मीन से जुड़ा और डिसिप्लीन्ड  लाइफ जीना सिखाया गया, ऐश्वर्या उन्हें शोवी वर्ल्ड से दूर रखती हैं

Image Credit: pinterest

डिसिप्लिन एंड सिम्पलिसिटी

वह मानती हैं कि सेल्फ कोन्फिडेंस बच्चे के लिए फाउंडेशन तैयार करता है उनका लक्ष्य है कि आराध्या सेल्फ कोन्फिडेंट हो सके

Image Credit: pinterest

सेल्फ कोन्फिडेंस

ऐश्वर्या ज़्यादा रूल्स इंपोज करने  में बिलीव नहीं करतीं, वो चाहती है कि आराध्या को अंडरस्टैंडिंग डेवलप करने एंड सेल्फ एक्सप्लोरिंग के लिए स्पेस मिले

Image Credit: pinterest

फ्रीडम एंड स्पेस  

उन्होंने आराध्या को फैमिली के एल्डर्स को रेस्पेक्ट करना सिखाया है। अभिषेक बच्चन ने भी कई बार इसका ज़िक्र किया है

Image Credit: pinterest

रेस्पेक्ट ओफ फैमिली

ऐश्वर्या अपनी बेटी को हर सिचुएशन में गाइड साइड देखने और उनसे सीखने की हैबिट सिखाती है

Image Credit: pinterest

पोजिटिव थिंकिंग

वह आराध्या के साथ एक फ्रेंड की तरह रहती हैं, जिससे बेटी उनसे हर बात शेयर कर सकती है और एडवाइस ले सकती है

Image Credit: pinterest

बीइंग फ्रेंड

आराध्या का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। ऐश्वर्या उन्हें रियल वर्ल्ड के कनेक्शन और इंडिविजुअल डेवलेपमेंट पर कंसंट्रेट करना सिखाती हैं

Image Credit: pinterest

डिजिटल बैलेंस

एस ए मदर, ऐश्वर्या की सबसे बड़ी विश अपनी बेटी को हैपी, हेल्दी एंड सेफ देखना है, न कि उस पर अपने ड्रीम्स का प्रैशर डालना है

Image Credit: pinterest

हैपीनेस एंड हेल्थ  

इम्युनिटी ,हेल्थ और स्किन के लिए बेस्ट फ्रूट पील बेनिफिट्स
Find out More